सिंगर सतिंदर सरताज का US में कॉन्सर्ट कैंसिल, आयोजक को भारत सरकार ने कर रखा है ब्लैक लिस्ट

सिंगर सतिंदर सरताज का अमेरिका में होने वाला कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन रेहान सिद्दीकी कर रहा था जो पाकिस्तानी एजेंसी ISI एजेंट बताया गया.

Advertisement
सिंगर सतिंदर सरताज सिंगर सतिंदर सरताज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • दो साल पहले सलमान ने भी किया प्रोग्राम कैंसिल
  • भारत ने रेहान को कर रखा है ब्लैकलिस्ट

पंजाबी सिंगर संतिदर सरताज का 17 अप्रैल को अमेरिका के हॉस्टन में होने वाला कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. राज्यसभा सांसद केएल मीना ने गृहमंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिख इस कॉन्सर्ट को कैंसिल करवाने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस कार्यक्रम का आयोजन ISI एजेंट रेहान सिद्दीकी द्वारा किया गया है.

अब जानकारी के लिए बता दें कि रेहान सिद्दीकी वही शख्स है जिसे भारत ने साल 2020 में ब्लैकलिस्ट कर दिया था. पता चला था कि रेहान कॉन्सर्ट के जरिए जो भी पैसा कमाता है, फिर उसका इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों में करता है. कश्मीर पर प्रोपेगेंडा चलाने में भी इसका नाम आया है. इन्हीं सब कारणों की वजह से राज्यसभा सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी.

Advertisement

इससे पहले मुंबई बीजेपी प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने भी ये मुद्दा उठाया था. उनकी तरफ से भी सरताज का कॉन्सर्ट कैंसिल करने की मांग हुई थी. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब रेहान सिद्दीकी को लेकर बवाल हुआ हो. दो साल पहले भी ये मुद्दा उठाया गया था जब कई बॉलीवुड स्टार उस कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाले थे जिसका आयोजक रेहान सिद्दीकी था.

तब शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई थी और गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. उस समय गृह मंत्रालय की तरफ से ही ये जानकारी दी गई थी कि रेहान सिद्दीकी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. ये भी अपील की गई थी कि सभी बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर खुद को ऐसे तमाम कार्यक्रमों से दूर रखें जिनका देश विरोधी गतिविधियों से कनेक्शन है.

Advertisement

वैसे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का भी दो साल पहले अमेरिका में एक कॉन्सर्ट होना था. उस समय एक्टर ने खुद अपना वो कॉन्सर्ट इसलिए कैंसिल किया था क्योंकि उसका आयोजक रेहान सिद्दीकी था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement