Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है. रूसी सेना ने सोमवार को हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बातचीत असफल रही तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि मारियूपोल पर हमला इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि रूस ने युद्ध अपराध किया है. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
गोलाबारी के बीच यूक्रेन ने रूस पर बच्चों के अपहरण करने का आरोप लगाया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने डोनबास से 2300 बच्चों का अपहरण किया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूसी-नियंत्रित डोनबास के 2,389 बच्चों को रूस में अवैध रूप से किडनैप किया गया है.
यूक्रेन की सेना ने मारियुपोल में हथियार डालने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. यूक्रेन के इस बयान के बाद रूस ने मारियुपोल को आत्मसमर्पण करने के अपने प्रयास को तेज कर दिया है. पश्चिमी सरकारों और विश्लेषकों का कहना है कि व्यापक संघर्ष एक युद्ध के रूप में पीस रहा है, जिसमें रूस लगातार शहरों पर बमबारी कर रहा है.
यूक्रेन के शहरों पर रूस की गोलाबारी जारी है. सोमवार को एक बार फिर रूस ने ज़ाइटॉमिर ओब्लास्ट को निशाना बनाते हुए रॉकेट दागे हैं. रूस के इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है.
ज़ाइटॉमिर ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली बुनेको ने कहा, सेलेट्स गांव में तीन सैनिक और एक नागरिक मारे गए हैं.
यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच यूरोपीय देशों के तेल आयात रोकने पर रूस का बयान आया है. रूस की ओर से कहा गया है कि तेल आयात पर रोक का प्रभाव सभी पर पड़ेगा.
यूक्रेन के खार्किव स्थित सुपरमार्केट में लाइन में खड़े लोगों के बीच रूसी शेल फट गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी शेल के फटने से सुपर मार्केट की लाइन में खड़े की लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन के कीव और कीव ओब्लास्ट में कर्फ्यू की घोषणा की गई है. कर्फ्यू के दौरान कीव में सभी स्टोर, दुकानें और गैस स्टेशन बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ परमिट वाली गाड़ियों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत दी जाएगी.
रूस ने अब यूक्रेन पर अपनी सबसे खतरनाक मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कंफर्म कर दिया है कि उसने यूक्रेन पर अपनी हाइपरसॉनिक मिसाइल किंझल से हमला किया है. यानी अब रूस अपनी असली ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. पहले थर्मोबेरिक यानी वैक्यूम बमों से धमाके शुरू किए. अब वो अपनी हाइपर सॉनिक मिसाइल से यूक्रेन को तबाह कर रहा है.
जंग की शुरुआत से अबतक यूक्रेन में 115 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 140 बच्चे जख्मी हुए हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि अबतक रूस के 15 हजार जवान मारे गए हैं. वहीं 97 प्लेन, 121 हेलिकॉप्टर, 498 टैंक नष्ट किए गए हैं.
जंग में न्यूजीलैंड यूक्रेन की मदद करेगा. इसमें 1066 armour plate, 473 हेलमेट, 3 मिलियन डॉलर का ईंधन दिया जाएगा. इस सबकी कुल कीमत 7 मिलियन डॉलर के आसपास होगी.
जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र ने बड़ा दावा किया है. कहा गया है कि अबतक यूक्रेन के 900 आम नागरिक मारे जा चुके हैं. वहां 1500 लोग जख्मी हैं. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था.
यूक्रेन में मरने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर आज सुबह भारत पहुंच गया है. अब हावेरी ज़िले में उनके पैतृक स्थान पर उनके परिवार के सदस्यों ने उनको श्रद्धांजलि दी. इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम ने कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे(नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई.। नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया.
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की बमबारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. बमबारी की वजह से कीव के Podilsky जिले में एक जगह पर आग लग गई थी. इस आग की वजह से चार लोगों की मौत हो गई.
रूसी बमबारी के बाद सुमी के केमिकल प्लांट से अमोनिया गैस लीक होने की जानकारी मिली है. अमोनिया Sumykhimprom केमिकल प्लांट से लीक हुई है. इसका असर 2.5 किलोमीटर तक देखा गया है. लोगों से कहा गया है कि अमोनिया की चपेट में आने पर वह अंडरग्राउंड शेल्टर में चले जाएं. या फिर बाथरूम में जाकर अच्छे से नहा लें. साथ ही नम पट्टी नाक पर रखकर सांस लेने की सलाह दी गई है.
यूक्रेन का दावा है कि रूसी वैगनर समूहों के लड़ाकों को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की समेत तीन लोगों को जान से मारने का काम सौंपा गया है. इसमें जेलेंस्की के साथ-साथ उनका दायां हाथ माने-जाने वाले Andriy Ermak, यूक्रेन के पीएम Denys Shmyhal का नाम शामिल है.
जंग के बीच यूक्रेन ने अलगाववादी कमांडर Sergei Mashkin को मार गिराया है. वह अलगाववादी गुट DPR का कमांडर था.
यूक्रेन की राजधानी कीव से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यहां एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है. आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती हैं, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल रहा है.
यूक्रेन की मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व सांसद कोटवीत्स्की की पत्नी ने #Zakarpattya के माध्यम से यूक्रेन के लिए $2.8 मिलियन और 1.3 मिलियन यूरो की सहायता मांगी है. ये रकम हंगरी के बॉर्डर पर सीमा रक्षकों ने पकड़ी है.
रूस और यूक्रेन जंग के बीच इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेनी सेना ने अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी (DPR) के कमांडर सर्गेई माशकिन को मार गिराया है.
यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए अमेरिका ने एक बार फिर से खजाना खोला है. जानकारी के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका मोल्दोवा को $30 मिलियन की सहायता प्रदान करेगा. बता दें कि मोल्दोवा वही देश है जहां यूक्रेन के कई लोगों ने इन दिनों शरण ली हुई है.
ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को 70 हजार टन कोयला मुफ्त में देने का ऐलाना किया है.
NATO के 13 जहाज फ़्रीहमनेन के स्टॉकहोम बंदरगाह पर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस यात्रा की योजना यूक्रेन में युद्ध से पहले ही बनाई गई थी. हालांकि सुरक्षाबलों ने यहां तक कहाहै कि इस जहाजों का रूसी आक्रमण से कोई लेना-देना नहीं है. जहाज अगले सप्ताह के मध्य तक स्वीडन में रहेंगे.
Chornobyl न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस ने कब्जा कर लिया था. लेकिन रूस के कब्जे वाले न्यूक्लियर पावर प्लांट में फंसे 64 सैनिकों को निकाला गया है. जबकि 46 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से वहां रहने का फैसला किया.