रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक पावर स्टेशन में भीषण आग लग गई है. मॉस्को के पास मितशची में स्थित पॉवर स्टेशन में लगी आग से 50 मीटर ऊंची लपटों की तस्वीर सामने आ रही है. आग किस वजह से लगी है, ये अभी तक पता नहीं लग पाया है. रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं.
घटना को देखते हुए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
अगगर इस पावर स्टेशन की बात करें तो ये 1992 से काम कर रहा है. इस स्टेशन की कैपेसिटी 1068 मेगावाट है. यहां अधिकतर प्राकृतिक गैस का ही इस्तेमाल होता है. मितशची रूस की राजधानी मॉस्को से सिर्फ 20 किमी. ही दूर है.
aajtak.in