'दुनिया में प्रलय आएगी, बचेगी सिर्फ ये जगह', इस नेता के दावे पर बवाल

नेता ने दावा किया- दुनिया बाढ़ की चपेट में आने वाली है. प्रलय से वही लोग बचेंगे जो उनके खेत में शरण लेंगे. इतना सुनते ही नेता के समर्थक खेतों की ओर दौड़ पड़े. अफवाह कई इलाकों में फैल गई. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि नेता, भीड़ जुटाने के लिए ये कर रहे हैं.

Advertisement
नेता ने की 'कयामत की भविष्यवाणी' (सांकेतिक फोटो- Getty) नेता ने की 'कयामत की भविष्यवाणी' (सांकेतिक फोटो- Getty)

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली ,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

एक नेता की 'कयामत की भविष्यवाणी' ने कंबोडिया में बवाल मचा दिया. दरअसल, कंबोडियन नेता खेम वीसना (Khem Veasna) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा कर दिया कि पूरी दुनिया एक विनाशकारी बाढ़ के मुहाने पर खड़ी है. इस बाढ़ से वही लोग बच पाएंगे जो पहाड़ी पर स्थित उनके खेतों में शरण लेंगे.

देखते ही देखते लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी (LDP) के अध्यक्ष खेम वीसना का ये पोस्ट वायरल हो गया. देश भर में इसकी चर्चा होने लगी. बड़ी संख्या में खेम के समर्थक Kulen Mountain स्थित उनके फार्म हाउस में पहुंचने लगे. लोगों ने मान लिया कि सच में वो खेम की बताई जगह में जाने से बाढ़ की त्रासदी से बच जाएंगे. 

Advertisement

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिअम रेअप प्रांत में 30,000 से अधिक लोग खेम वीसना की बताई जगह पहुंच गए. जिसके चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का महौल पैदा हो गया. दूसरे देशों में काम रहे लोग भी खेम की बातों में आकर कंबोडिया लौटने लगे. खेम वीसना ने फेसबुक पर अपने खेतों में लोगों के हुजूम की तस्वीरें पोस्ट की हैं. 

नेता ने खुद को बताया 'ब्रह्मा'
 
26 अगस्त को फेसबुक पर किए एक पोस्ट में खेम वीसना ने खुद को भगवान 'ब्रह्मा' बताया था. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा कि पूरी दुनिया 'सबसे विनाशकारी बाढ़' के लिए तैयार रहे. इस बाढ़ की चपेट में केवल उनका खेत नहीं आएगा. इसलिए सभी लोग उनके वहां पहुंच जाएं और अपनी व अपने परिवार की जान बचाएं. 

खेम की इस पोस्ट के बाद चारों तरफ अफवाह फैल गई. देश के कोने-कोने से लोग उनके खेत पहुंचने लगे. इतना ही नहीं दक्षिण कोरिया, जापान, थाइलैंड आदि देशों से भी लोग वापस लौटने लगे. इसके चलते कंबोडिया के प्रधानमंत्री Hun Sen तक को दखल देना पड़ा. 

Advertisement

उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. प्रधानमंत्री ने प्रशासन को सख्ती बरतने का भी निर्देश दिया. साथ ही कहा कि ये विपक्ष का पॉलिटिकल स्टंट है. सत्ता पक्ष ने विपक्षी नेता खेम वीसना पर पुराने बाढ़ के वीडियो सर्कुलेट कराकर लोगों में भय पैदा करने का आरोप लगाया.

प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर भीड़ जुटाना बंद नहीं किया गया तो खेम पर एक्शन लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement