ब्रिटेन चुनाव: नए सर्वे में ऋषि सुनक को बड़ा झटका, विपक्षी लेबर पार्टी को भारी बहुमत का अनुमान

सर्वे से पता चला है कि इस बार चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को 1997 में प्रधानमंत्री जॉन मेजर की अगुवाई में कंजरवेटिव पार्टी की हार की तुलना में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है. 1997 के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को सिर्फ 165 सीटें मिली थीं. उस  समय टोनी ब्लेयर की अगुवाई में लेबर पार्टी ने कंजरवेटिव्स का सूपड़ा साफ कर दिया था. 

Advertisement
ऋषि सुनक ऋषि सुनक

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

ब्रिटेन में आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में किए गए एक सर्वे के नतीजों से पता चला है कि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी को चुनाव में करारी शिकस्त मिल सकती है. मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी एक बार फिर इतिहास दोहराते नजर आ रहा है.

YouGov की ओर से 18000 से अधिक लोगों पर कराए गए सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. विपक्षी नेता कीर स्टार्मर की अगुवाई वाली लेबर पार्टी 403 में से 326 सीटें जीतते नजर आ रही है. वहीं, कंजरवेटिव पार्टी के महज 155 सीटें जीतने का अनुमान है. इस तरह कंजरवेटिव पार्टी को सीधे तौर पर बड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है. 

Advertisement

1997 जैसे हो सकते हैं चुनावी नतीजे

सर्वे से पता चला है कि 1997 में प्रधानमंत्री जॉन मेजर की अगुवाई में कंजरवेटिव पार्टी की हार की तुलना में इस बार कंजरवेटिव पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है. 1997 के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को सिर्फ 165 सीटें मिली थीं. उस  समय टोनी ब्लेयर की अगुवाई में लेबर पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी को करारी शिकस्त दी थी. 

सर्वे बताता है कि ये नतीजे दर्शाते हैं कि कीर स्टार्मर की अगुवाई में लेबर पार्टी 1997 की चुनावी जीत दोहरा सकती है. उस समय टोनी ब्लेयर की अगुवाई में लेबर पार्टी ने 659 में से 418 सीटें जीती थीं. इस तरह ऋषि सुनक एक तरह से 1997 के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को मिली 165 सीटों से भी बदतर स्थिति की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

आगामी चुनाव में हारने वाले संभावित नेताओं में चांसलर जेरेमी हंट, कैबिनेट मंत्री मिशेल डोनलान और माइकल गोव जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा पेनी मॉर्डन्ट और जैकब रीस मॉग भी चुनाव हार सकते हैं.

वहीं, सर्वे बताता है कि चुनाव में लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में एक सीट की बढ़त मिल सकती है. वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो लेबर पार्टी को 41 फीसदी, कंजरवेटिव पार्टी को 24 फीसदी, लिबरल डेमोक्रेट्स को 12 फीसदी, ग्रीन्स को सात फीसदी, रिफॉर्म यूके को 12 फीसदी और अन्य को एक फीसदी वोट मिल सकते हैं. 

YouGov ने 7 से 27 मार्च के बीच 18,761 ब्रिटिश व्यस्कों से बातचीत की, जिसके बाद इस सर्वे को तैयार किया गया. इसे अब तक का देश का सबसे बड़ा सर्वे बताया जा रहा है.

बता दें कि ब्रिटेन में फिलहाल चुनाव की तारीखें तय नहीं हुई हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में इस साल की दूसरी छमाही में चुनाव हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement