Pakistan Political Crisis LIVE: पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. क्योंकि नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में इमरान खान हार गए हैं. लिहाजा इमरान खान ने अब अपनी सत्ता गंवा दी. बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने थे. लेकिन सदन में वोटिंग के दौरान इमरान खान समर्थक सांसद मौजूद नहीं रहे. लिहाजा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े. पाकिस्तान से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें Aajtak.in
पाकिस्तान में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले. पीएमएलएन के सांसद के स्पीकर का चार्ज संभालने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई. वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी के सांसद सदन से बाहर चले गए.
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बीच इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों का नेशनल असेंबली के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है. इससे पहले लाहौर में भी इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर गए थे.
पीएमएलएन के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. रविवार दोपहर दो बजे सदन की बैठक बुलाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि इसी बैठक में प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं.
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बीच इमरान खान के सचिव आजम खान का तबादला कर दिया गया है. आजम खान के अलावा अन्य अधिकारियों के भी तबादले की खबर भी आ रही है.
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. शाहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं. वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इमरान के अलावा फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है. तीनों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) लिस्ट में डाले जाने की मांग की गई है. याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है.
पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए आज का दिन दुखद रहा. उन्होंने कहा कि लुटेरों की घर वापसी हो गई है. फवाद चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री आवास से विदा किया गया है. वे शालीनता से वहां से चले गए हैं. एक पाकिस्तानी होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं और उनके जैसा नेता पाकर धन्य हूं. पाकिस्तान खान - इमरान खान.
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीटीआई के सांसद सदन से बाहर निकल गए थे. इसी बीच इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकल गए हैं. उन्होंने पीएम आवास छोड़ दिया है. इमरान अब बनीगाला घर के लिए निकल गए हैं.
नेशनल असेंबली में पीएमएलएन के सांसद को स्पीकर का चार्ज देने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हो गई है. उधर, वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही इमरान खान की पार्टी के सभी सांसद सदन के बाहर निकल गए.
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है. अब सवाल खड़ा हो गया है कि स्पीकर के इस्तीफे के बाद अब अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कौन कराएगा. बता दें कि स्पीकर पहले से अड़े थे कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं कराएंगे.
संसद में पल-पल बदलती राजनीतिक तस्वीर के बीच इस्लामाबाद आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. वहीं खबर है कि नेशनल असेंबली के स्पीकर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
पाकिस्तान में सभी घरेलू एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों को इस्लामाबाद में रहने का निर्देश दिया गया है.
इमरान खान ने कहा है कि मैं एक अकेला आदमी हूं जो एक धांधली व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहा है, कभी हार नहीं मानूंगा. पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि मुझे जेल हो सकती है, लेकिन मैं आखिरी गेंद तक अपने देश के लिए लड़ता रहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विदेशी साजिश को कामयाब नहीं होने दूंगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे जेल हो सकती है, लेकिन मैं अपने देश के लिए लड़ता रहूंगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक लाहौर में सड़कों पर उतर आए हैं. उधर, इमरान खान ने कहा है कि हार नहीं मानूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने खिलाफ विदेशी साजिश को नाकाम कर दूंगा. उधर, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न कराने के लिए इमरान के खिलाफ याचिका दायर की है.
प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसला हुआ है. बैठक में धमकी भरे पत्र साझा करने की मंजूरी दी गई है. पत्र को नेशनल असेंबली के स्पीकर, सीनेट के सभापति, चीफ जस्टिस के साथ साझा करने को स्वीकृति दी गई है.
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने का आदेश दे सकता है. साथ ही नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए जा सकते हैं. ARY न्यूज के हवाले से ये जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि अगर रात 12 बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होती है तो फिर इमरान खान, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को गिरफ्तार किया जा सकता है.
पाकिस्तान की राजनीति में तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं. इमरान खान और स्पीकर के बीच बातचीत जारी है. उधर, इमरान खान संसद भवन पहुंचे हैं और उनके ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उधर, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अधिकारियों को रात 12 बजे तक कोर्ट खोलने के आदेश दिए हैं.
नेशनल असेंबली के स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के लिए सचिवालय के अधिकारियों ने राजी कर लिया है. इससे पहले स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से मना कर दिया था, जिसके बाद सचिवालय के अधिकारियों ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो हम सभी पर आर्टिकल 6 लागू होगा.
नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर की अध्यक्षता में नेशनल असेंबली सचिवालय की एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है जिसमें सचिव, अतिरिक्त सचिव विधान और अन्य अधिकारी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक, सचिव, अपर सचिव ने स्पीकर को आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोट करने की सलाह दी और कहा कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का है. इसे लागू करने के अलावा स्पीकर और विधानसभा सचिवालय के पास और कोई विकल्प नहीं है.
सचिव और अपर सचिव ने स्पीकर से कहा कि निर्णय के लागू न होने की स्थिति में अनुच्छेद 6 न केवल आप पर बल्कि हम पर भी लागू होगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नेशनल असेंबली का सत्र सुबह 10:30 बजे से चल रहा है लेकिन अभी तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.
नेशनल असेंबली के सेक्रेटरी ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की सलाह दी है. नेशनल असेंबली के सेक्रेटरी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो अर्टिकल 6 सभी पर लागू होगा. बता दें कि आर्टिकल 6 के अनुसार अगर कोई भी आदमी संविधान के खिलाफ जाता है और असंवैधानिक तरीके से सरकार चलाने की कोशिश करता है तो इसे देशद्रोह माना जाएगा.
पाकिस्तान के मुख्य सचिव ने इमरान खान की सुरक्षा को लेकर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के लिए सुरक्षा के इंतजाम हों. इससे पहले शेख राशिद ने भी मंत्रालय छोड़ने के बाद सुरक्षा की मांग की थी.
मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला है. मरियम नवाज ने कहा कि इस डर से मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हाथ में माचिस है, जिससे वह हर तरफ आग लगाना चाहता है. इससे पहले कि वह और नुकसान कर सके, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ऐसे व्यक्ति के हाथों 22 करोड़ का भाग्य नहीं दिया जा सकता.
मरियम ने कहा कि अगर देश को बचाना है तो स्पीकर और डिप्टी स्पीकर इमरान खान को देश से दुश्मनी और देश और संविधान को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह पूरे देश की मांग होनी चाहिए. उठो और अपने पाकिस्तान को एक सूदखोर के नाजायज कब्जे से आजाद करो। देश के लिए आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले के खुले तौर पर उल्लंघन का तुरंत स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और इमरान खान, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की गिरफ्तारी का आदेश देना चाहिए.
पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही आज रात 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दिनभर की कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाए. उधर, पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करके इमरान खान को धोखा नहीं दे सकता हूं और इसके लिए मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं.
PML(N) के नेता अहसान इकबाल ने कहा है कि इमरान खान के अहंकार की कीमत पूरा देश चुका रहा है. सदन को 7 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया है. पूरी दुनिया पाकिस्तान पर हंस रही है. इकबाल ने कहा कि इमरान खान और उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री युवाओं को क्या मिसाल दे रहे हैं.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता मुस्तफा नवाज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नेशनल असेंबली के स्पीकर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो आर्मी चीफ बाजवा को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि इमरान खान देश को अराजकता और संकट की ओर धकेल रहे हैं. सभी संस्थानों को संविधान, संसद और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ खड़ा होना होगा.
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान शौकत खानम कैंसर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में फंड रेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से स्पीकर असद कैसर ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं. स्पीकर का कहना है कि उनका पीएम के साथ 30 साल का रिश्ता है, इसलिए, वह उन्हें बाहर करने के लिए मतदान की अनुमति नहीं दे सकते.
पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि नेशनल असेंबली में बहस अवैध है. उन्होंने कहा कि रात 9 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाना आज मतदान न करने की स्पष्ट मंशा को दर्शाता है. प्रधानमंत्री इमरान खान और स्पीकर की मिलीभगत स्पष्ट है.
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि ऐसा लगता है कि इमरान खान और उनके साथी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने पर तुले हुए हैं. इतिहास उन्हें एक धोखेबाज के रूप में याद रखेगा, जिसने बार-बार और बिना किसी दंड के संविधान का उल्लंघन किया. शाहबाज ने कहा कि क्या उसका अहंकार पूरे देश से बड़ा है?
फवाद चौधरी के बाद अब शाह महमूद कुरैशी ने भी अपना ट्विटर बायो बदल दिया है. शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर पर खुद को पूर्व विदेश मंत्री बताया है. बता दें कि इससे पहले फवाद चौधरी ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदला था. उन्होंने खुद को पूर्व सूचना मंत्री बताया था.
इमरान सरकार में शामिल फवाद चौधरी ने ट्वविटर पर अपनी प्रोफाइल बदल दी है. उन्होने खुद को पूर्व मंत्री लिखा है. फवाद चौधरी इमरान सरकार में सूचना मंत्री थे.
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर किया है. बता दें कि आज रात विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, उससे पहले ही पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दायर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार को झटका देते हुए डिप्टी स्पीकर के फैसले को पलट दिया था और नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने कहा कि हम स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहता हूं. जरदारी ने कहा कि बिना समय बर्बाद किए मतदान कराएं. उन्होंने स्पीकर से कहा कि मैं आपका ध्यान मतदान के दिन की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. जरदारी के इस बयान के बाद स्पीकर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करूंगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज रात 9:30 बजे कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है. दुनिया न्यूज (Dunya News) के हवाले से ये जानकारी दी गई है. कहा जा रहा है कि कैबिनेट की विशेष बैठक में अहम फैसले की उम्मीद है.
बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान पहले ऐसे कप्तान हैं जो मैच हारने के खौफ से मैदान से विकेट उठाकर भाग रहे हैं. कम से कम आज तो कप्तान खेल भावना को दिखाते. उन्होंने कहा कि मेरी बात मानें या न मानें लेकिन कोर्ट का आदेश मानते हुए स्पीकर वोटिंग कराएं. उन्होंने कहा कि इमरान खान झूठी चिट्ठी लहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब इनके पास वोटिंग से भागने का कोई रास्ता नहीं है.
बिलावल भुट्टो ने कहा कि असली साजिश यह है कि खान स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव से डरते हैं. बिलावल ने कहा कि वे पहले फ़ैज़-याब थे और अब फिर से फ़ैज़-याब बनना चाहते हैं. हजार कोशिशों से इमरान खान राजनीतिक शहीद नहीं बन सकते.
बिलावल भुट्टो ने कहा कि यदि इमरान खान 100 प्रयास करें, यदि वह एक हजार प्रयास करें, तो वह भुट्टो नहीं बन सकते. वह राजनीतिक शहीद नहीं बन सकता. तथ्य यह है कि वे पहले भी चुने जा चुके हैं, वे अच्छे हैं और वे अभी भी चयनित होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कितने झूट हैं, कितने लाऊं तुम्हारे सामने बिलावली. प्रधानमंत्री बहुमत खो चुके हैं. अध्यक्ष महोदय, आप उनके अपराधों में शामिल हैं. कप्तान अभी भी घर में मौजूद नहीं है, वह अपना बचाव नहीं कर सकता. बिलावल ने कहा कि पारदर्शी चुनाव हुए तो इमरान खान हारेंगे.
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान बहुमत खो चुके हैं और कप्तान इमरान खान मैदान से भाग गए हैं. उन्होंने कहा कि आज भी सदन में इमरान खान मौजूद नहीं है. भुट्टो ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन करें और मतदान कराएं. बिलावल ने कहा कि स्पीकर भी कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पर्दे के पीछे से सरकार बदलने की कोशिशें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इतिहासकार की कलम बड़ी क्रूर होती है, यह किसी को माफ नहीं करती. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र से कहा कि हमें तय करना है कि एक राष्ट्र के रूप में हमें कैसे रहना चाहिए. क्या खरीद-फरोख्त का प्रयास संवैधानिक था?
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम आज हम हैं कल नहीं होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा देश होगा, जहां चुनी हुई सरकार के साथ ऐसा होता होगा.
नेशनल असेंबली की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हो गई है. बता दें कि कार्यवाही को डेढ़ घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन समय अविध पूरा होने के बाद भी जब कार्यवाही शुरू नहीं हुई थी. बता दें कि अमजद अली खान अध्यक्षता कर रहे हैं.
मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि एक व्यक्ति जो अपने होश में नहीं है, उसे कहर बरपाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. यह मजाक नहीं है. उन्हें पीएम या पूर्व पीएम के रूप में स्वीकार्यता नहीं दी जानी चाहिए. उन्हें एक मनोरोगी के रूप में माना जाना चाहिए जो सिर्फ खुद को बचान के पूरे देश को बंधक बना रहा है.
पाकिस्तान असेंबली की कार्यवाही बीते आधे घंटे के बाद भी शुरू नहीं हो सकी है. बता दे बिलावल भुट्टो ने स्पीकर से मुलाकात की है. वहीं विपक्षी नेता मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि हमारे साथ 176 सांसद हैं.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोट के लिए एक नेशनल असेंबली सत्र से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कानूनी विशेषज्ञों की एक बैठक की अध्यक्षता की.
पाकिस्तान संसद को भारतीय समय के मुताबिक एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि विदेशी साजिश के आरोपों पर जमकर हंगामा हुआ. इमरान खान की ओऱ से शाह महमूद कुरैशी संसद को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान स्पीकर ने संसद को हंगामे के बाद स्थगित कर दिया.
इमरान की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने संसद में कहा कि कानून देश में सबसे ऊपर है. हम संसद में मुकाबले के लिए तैयार हैं.
शाहबाज शरीफ ने कहा कि मैं विपक्ष को सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन हुआ है. इस दौरान स्पीकर और शरीफ के बीच बहस हुई. स्पीकर ने की साजिश की बात तो भड़क गए शहबाज शरीफ, 'हम सबको नंगा करेंगे'.
विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान ने मुल्क का ख्याल नहीं रखा. उन्होंने संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक कार्यवाही हो. इमरान ने पाकिस्तान का भविष्य बर्बाद किया. शहबाज शरीफ ने स्पीकर पर निशाना साधते हुए कहा कि आज संविधान के साथ खड़े रहें.
रेहम खान संसद पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि इमरान खान का फ्यूचर खराब है. पाकिस्तान की संसद में विपक्षी दल पहुंच गए हैं. पीटीआई के बागी सांसद भी पहुंच गए हैं. लेकिन इमरान के समर्थन वाले सांसद गायब है.
पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. बता दें कि स्पीकर ने कार्यवाही शुरू कर दी है. थोड़ी देर बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. लेकिन अभी तक पीटीआई का कोई भी सांसद नेशनल असेंबली में नहीं पहुंचा है.
फ्लोर टेस्ट से पहले सरकार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. पीटीआई के सांसद शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हालात पर वोटिंग निर्भर करेगी.
विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि स्पीकर के पास वोट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं हैं. साथ ही कहा कि सरकार के पास कोई भी कार्ड नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि वोट न देने पर विपक्ष संयुक्त रणनीति अपनाएगा.
पाकिस्तान की संसद में पीटीआई का कोई भी सांसद नहीं पहुंचा है. इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि वोटिंग तो आज ही होगी. बता दें कि अगर वोटिंग नहीं होती है तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा. हालांकि इमरान की पूर्व पत्नी रेहम संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला हो जाएगा. लेकिन इमरान खान अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं. हालांकि विपक्ष के कई नेता संसद पहुंच चुके हैं. बता दें कि नेशनल असेंबली की आज दूसरी बार बैठक होने वाली है. प्रधान मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है.इसके लिए स्थानीय समय 10:30 बजे का तय किया गया था. पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के 3 अप्रैल के फैसले को खारिज कर दिया था. इसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और बाद में विधानसभा भंग करने को खारिज कर दिया गया था.
अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष ने कहा कि हमारे साथ 196 सांसद हैं. वहीं शाहबाज शरीफ ने कहा कि आज की कार्यवाही से बड़ी उम्मीदें हैं.
पाकिस्तान की संसद में 11 बजे वोटिंग होनी है. इससे पहले विपक्ष ने बैठक बुलाई है. बता दें कि हॉल में 200 कुर्सियां लगाई गई हैं. बता दें कि इमरान के पास 142 सांसद हैं. जबकि सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव से पहले नेशनल असेंबली के सदस्यों का संसद भवन पहुंचना शुरू हो गया है.
पाकिस्तान में थोड़ी देर बार संसद में वोटिंग होगी. इससे पहले विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ संसद भवन पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही बिलावल भुट्टो जरदारी भी नेशनल असेंबली में पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान की संसद में आज सुबह 11 बजे से वोटिंग होनी है. इस दौरान नेशनल असेंबली में काफी उथल-पुथल रहेगी. विपक्षी दलों की ओऱ से कहा गया है कि वोटिंग के बाद सफलता मिलने पर नए प्रधानमंत्री के चुनाव की मांग की जाएगी. इससे पहले रणनीति तय करने के लिए विपक्ष की बैठक बुलाई गई है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है. 8 मार्च को पाकिस्तान के विपक्षी गठबंधन ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था.
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 11 बजे शुरू होगी. बता दें कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास मत खारिज किए जाने के बाद के उठाए गए सभी फैसलों को रद्द कर दिया. साथ ही नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया.