Advertisement

Pakistan Political Crisis Live Updates: पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी, शाहबाज शरीफ ने किया 'OUT'

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अप्रैल 2022, 1:31 AM IST

Pakistan Political Crisis LIVE: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुई अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद इमरान खान सरकार गिर गई है. बता दें कि विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े.

फाइल फोटो-

Pakistan Political Crisis LIVE: पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. क्योंकि नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में इमरान खान हार गए हैं. लिहाजा इमरान खान ने अब अपनी सत्ता गंवा दी. बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने थे. लेकिन सदन में वोटिंग के दौरान इमरान खान समर्थक सांसद मौजूद नहीं रहे. लिहाजा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े. पाकिस्तान से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें Aajtak.in

1:20 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में गिरी इमरान सरकार, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले. पीएमएलएन के सांसद के स्पीकर का चार्ज संभालने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई. वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी के सांसद सदन से बाहर चले गए.

1:08 AM (3 वर्ष पहले)

नेशनल असेंबली के बाहर इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Posted by :- om Pratap

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बीच इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों का नेशनल असेंबली के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है. इससे पहले लाहौर में भी इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर गए थे. 

1:01 AM (3 वर्ष पहले)

शाहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

Posted by :- om Pratap

पीएमएलएन के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. रविवार दोपहर दो बजे सदन की बैठक बुलाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि इसी बैठक में प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं.

1:00 AM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान के सचिव का तबादला

Posted by :- om Pratap

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बीच इमरान खान के सचिव आजम खान का तबादला कर दिया गया है. आजम खान के अलावा अन्य अधिकारियों के भी तबादले की खबर भी आ रही है.

Advertisement
12:47 AM (3 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद शाहबाज शरीफ का पीएम बनना तय

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. शाहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं. वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे. 

12:43 AM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में 'कप्तान' के खिलाफ याचिका दायर

Posted by :- om Pratap

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इमरान के अलावा फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है. तीनों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) लिस्ट में डाले जाने की मांग की गई है. याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. 

12:39 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के लिए दुखद दिन….. लुटेरों की घर वापसी: फवाद चौधरी

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए आज का दिन दुखद रहा. उन्होंने कहा कि लुटेरों की घर वापसी हो गई है. फवाद चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री आवास से विदा किया गया है. वे शालीनता से वहां से चले गए हैं. एक पाकिस्तानी होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं और उनके जैसा नेता पाकर धन्य हूं. पाकिस्तान खान - इमरान खान.

12:36 AM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान ने छोड़ा प्रधानमंत्री आवास, निकले बाहर

Posted by :- om Pratap

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीटीआई के सांसद सदन से बाहर निकल गए थे. इसी बीच इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकल गए हैं. उन्होंने पीएम आवास छोड़ दिया है. इमरान अब बनीगाला घर के लिए निकल गए हैं.

12:22 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू, इमरान की पार्टी के सांसद सदन से बाहर निकले

Posted by :- om Pratap

नेशनल असेंबली में पीएमएलएन के सांसद को स्पीकर का चार्ज देने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हो गई है. उधर, वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही इमरान खान की पार्टी के सभी सांसद सदन के बाहर निकल गए.

Advertisement
12:12 AM (3 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का इस्तीफा

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है. अब सवाल खड़ा हो गया है कि स्पीकर के इस्तीफे के बाद अब अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कौन कराएगा. बता दें कि स्पीकर पहले से अड़े थे कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं कराएंगे.

12:06 AM (3 वर्ष पहले)

इस्लामाबाद के सभी रास्ते बंद, नेशनल असेंबली के स्पीकर दे सकते हैं इस्तीफा

Posted by :- om Pratap

संसद में पल-पल बदलती राजनीतिक तस्वीर के बीच इस्लामाबाद आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. वहीं खबर है कि नेशनल असेंबली के स्पीकर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. 

11:47 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में सभी घरेलू एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों को इस्लामाबाद में रहने का निर्देश दिया गया है.

11:35 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान ने कहा- विदेशी साजिश का नाकाम कर दूंगा, सिस्टम के खिलाफ अकेला लड़ता रहूंगा

Posted by :- om Pratap

इमरान खान ने कहा है कि मैं एक अकेला आदमी हूं जो एक धांधली व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहा है, कभी हार नहीं मानूंगा. पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि मुझे जेल हो सकती है, लेकिन मैं आखिरी गेंद तक अपने देश के लिए लड़ता रहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विदेशी साजिश को कामयाब नहीं होने दूंगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे जेल हो सकती है, लेकिन मैं अपने देश के लिए लड़ता रहूंगा.

11:31 PM (3 वर्ष पहले)

लाहौर की सड़कों पर इमरान समर्थकों का प्रदर्शन, 'कप्तान' ने कहा- हार नहीं मानूंगा

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक लाहौर में सड़कों पर उतर आए हैं. उधर, इमरान खान ने कहा है कि हार नहीं मानूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने खिलाफ विदेशी साजिश को नाकाम कर दूंगा. उधर, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न कराने के लिए इमरान के खिलाफ याचिका दायर की है.

Advertisement
10:59 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान कैबिनेट की बैठक में फैसला, धमकी से भरा पत्र चीफ जस्टिस को दिखाया जाएगा

Posted by :- om Pratap

प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसला हुआ है. बैठक में धमकी भरे पत्र साझा करने की मंजूरी दी गई है. पत्र को नेशनल असेंबली के स्पीकर, सीनेट के सभापति, चीफ जस्टिस के साथ साझा करने को स्वीकृति दी गई है.

10:54 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान हो सकते हैं गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट दे सकता है आदेश

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने का आदेश दे सकता है. साथ ही नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए जा सकते हैं. ARY न्यूज के हवाले से ये जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि अगर रात 12 बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होती है तो फिर इमरान खान, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को गिरफ्तार किया जा सकता है. 

10:46 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने रात 12 बजे तक कोर्ट को खोलने के दिए आदेश

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान की राजनीति में तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं. इमरान खान और स्पीकर के बीच बातचीत जारी है. उधर, इमरान खान संसद भवन पहुंचे हैं और उनके ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उधर, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अधिकारियों को रात 12 बजे तक कोर्ट खोलने के आदेश दिए हैं. 

10:21 PM (3 वर्ष पहले)

नेशनल असेंबली के स्पीकर को वोटिंग कराने के लिए सचिवालय के अधिकारियों ने किया राजी

Posted by :- om Pratap

नेशनल असेंबली के स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के लिए सचिवालय के अधिकारियों ने राजी कर लिया है. इससे पहले स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से मना कर दिया था, जिसके बाद सचिवालय के अधिकारियों ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो हम सभी पर आर्टिकल 6 लागू होगा. 

10:16 PM (3 वर्ष पहले)

PAK नेशनल असेंबली के स्पीकर ने सचिवालय के उच्च अधिकारियों को चैंबर में बुलाया

Posted by :- om Pratap

नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर की अध्यक्षता में नेशनल असेंबली सचिवालय की एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है जिसमें सचिव, अतिरिक्त सचिव विधान और अन्य अधिकारी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक, सचिव, अपर सचिव ने स्पीकर को आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोट करने की सलाह दी और कहा कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का है. इसे लागू करने के अलावा स्पीकर और विधानसभा सचिवालय के पास और कोई विकल्प नहीं है.

सचिव और अपर सचिव ने स्पीकर से कहा कि निर्णय के लागू न होने की स्थिति में अनुच्छेद 6 न केवल आप पर बल्कि हम पर भी लागू होगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नेशनल असेंबली का सत्र सुबह 10:30 बजे से चल रहा है लेकिन अभी तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. 

Advertisement
10:01 PM (3 वर्ष पहले)

नेशनल असेंबली के सेक्रेटरी ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की सलाह दी

Posted by :- om Pratap

नेशनल असेंबली के सेक्रेटरी ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की सलाह दी है. नेशनल असेंबली के सेक्रेटरी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो अर्टिकल 6 सभी पर लागू होगा. बता दें कि आर्टिकल 6 के अनुसार अगर कोई भी आदमी संविधान के खिलाफ जाता है और असंवैधानिक तरीके से सरकार चलाने की कोशिश करता है तो इसे देशद्रोह माना जाएगा.

9:53 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के मुख्य सचिव ने लिखी चिट्ठी, इमरान के लिए सुरक्षा की मांग की

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के मुख्य सचिव ने इमरान खान की सुरक्षा को लेकर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के लिए सुरक्षा के इंतजाम हों. इससे पहले शेख राशिद ने भी मंत्रालय छोड़ने के बाद सुरक्षा की मांग की थी.

8:57 PM (3 वर्ष पहले)

इससे पहले कि वह और नुकसान करे, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए: मरियम नवाज शरीफ

Posted by :- om Pratap

मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला है. मरियम नवाज ने कहा कि इस डर से मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हाथ में माचिस है, जिससे वह हर तरफ आग लगाना चाहता है. इससे पहले कि वह और नुकसान कर सके, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ऐसे व्यक्ति के हाथों 22 करोड़ का भाग्य नहीं दिया जा सकता.

मरियम ने कहा कि अगर देश को बचाना है तो स्पीकर और डिप्टी स्पीकर इमरान खान को देश से दुश्मनी और देश और संविधान को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह पूरे देश की मांग होनी चाहिए. उठो और अपने पाकिस्तान को एक सूदखोर के नाजायज कब्जे से आजाद करो। देश के लिए आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले के खुले तौर पर उल्लंघन का तुरंत स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और इमरान खान, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की गिरफ्तारी का आदेश देना चाहिए.

 

8:40 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान नेशनल असेंबली रात 10:00 बजे तक स्थगित

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही आज रात 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दिनभर की कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाए. उधर, पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करके इमरान खान को धोखा नहीं दे सकता हूं और इसके लिए मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं.

8:35 PM (3 वर्ष पहले)

पूरी दुनिया पाकिस्तान पर हंस रही है: अहसान इकबाल

Posted by :- om Pratap

PML(N) के नेता अहसान इकबाल ने कहा है कि इमरान खान के अहंकार की कीमत पूरा देश चुका रहा है. सदन को 7 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया है. पूरी दुनिया पाकिस्तान पर हंस रही है. इकबाल ने कहा कि इमरान खान और उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री युवाओं को क्या मिसाल दे रहे हैं. 

Advertisement
8:32 PM (3 वर्ष पहले)

अगर स्पीकर SC के आदेश का पालन नहीं करते तो आर्मी चीफ को अपनी भूमिका निभानी चाहिए: मुस्तफा नवाज

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता मुस्तफा नवाज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नेशनल असेंबली के स्पीकर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो आर्मी चीफ बाजवा को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि इमरान खान देश को अराजकता और संकट की ओर धकेल रहे हैं. सभी संस्थानों को संविधान, संसद और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ खड़ा होना होगा.

8:15 PM (3 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले फंड रेज कार्यक्रम में पहुंचे इमरान खान

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान शौकत खानम कैंसर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में फंड रेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

7:00 PM (3 वर्ष पहले)

'मैं इमरान के साथ धोखा नहीं कर सकता', अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर स्पीकर बोले

Posted by :- om Pratap

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से स्पीकर असद कैसर ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं. स्पीकर का कहना है कि उनका पीएम के साथ 30 साल का रिश्ता है, इसलिए, वह उन्हें बाहर करने के लिए मतदान की अनुमति नहीं दे सकते.

6:54 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान का कैबिनेट मीटिंग बुलाना आज वोटिंग न करने की मंशा को दर्शाता है: बिलावल भुट्टो

Posted by :- om Pratap

पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि नेशनल असेंबली में बहस अवैध है. उन्होंने कहा कि रात 9 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाना आज मतदान न करने की स्पष्ट मंशा को दर्शाता है. प्रधानमंत्री इमरान खान और स्पीकर की मिलीभगत स्पष्ट है.

6:51 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान और उसके साथी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने पर तुले हैं: शाहबाज शरीफ

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि ऐसा लगता है कि इमरान खान और उनके साथी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने पर तुले हुए हैं. इतिहास उन्हें एक धोखेबाज के रूप में याद रखेगा, जिसने बार-बार और बिना किसी दंड के संविधान का उल्लंघन किया. शाहबाज ने कहा कि क्या उसका अहंकार पूरे देश से बड़ा है?

Advertisement
6:32 PM (3 वर्ष पहले)

फवाद के बाद शाह महमूद कुरैशी ने भी बदला ट्विटर बायो, खुद को बताया पूर्व विदेश मंत्री

Posted by :- om Pratap

फवाद चौधरी के बाद अब शाह महमूद कुरैशी ने भी अपना ट्विटर बायो बदल दिया है. शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर पर खुद को पूर्व विदेश मंत्री बताया है. बता दें कि इससे पहले फवाद चौधरी ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदला था. उन्होंने खुद को पूर्व सूचना मंत्री बताया था. 

6:15 PM (3 वर्ष पहले)

फवाद चौधरी ने ट्विटर पर बदली अपनी प्रोफाइल, खुद को बताया पूर्व मंत्री

Posted by :- om Pratap

इमरान सरकार में शामिल फवाद चौधरी ने ट्वविटर पर अपनी प्रोफाइल बदल दी है. उन्होने खुद को पूर्व मंत्री लिखा है. फवाद चौधरी इमरान सरकार में सूचना मंत्री थे.

5:50 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया रिव्यू पिटिशन

Posted by :- om Pratap

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर किया है. बता दें कि आज रात विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, उससे पहले ही पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दायर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार को झटका देते हुए डिप्टी स्पीकर के फैसले को पलट दिया था और नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था. 

5:40 PM (3 वर्ष पहले)

हम स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहते: आसिफ जरदारी

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने कहा कि हम स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहता हूं. जरदारी ने कहा कि बिना समय बर्बाद किए मतदान कराएं. उन्होंने स्पीकर से कहा कि मैं आपका ध्यान मतदान के दिन की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. जरदारी के इस बयान के बाद स्पीकर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करूंगा.

5:33 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान ने रात 9:30 बजे कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज रात 9:30 बजे कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है. दुनिया न्यूज (Dunya News) के हवाले से ये जानकारी दी गई है. कहा जा रहा है कि कैबिनेट की विशेष बैठक में अहम फैसले की उम्मीद है. 

Advertisement
4:28 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान पहले कप्तान हैं जो मैच हारने के खौफ से विकेट उठाकर भाग रहे हैं: बिलावल भुट्टो

Posted by :- om Pratap

बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान पहले ऐसे कप्तान हैं जो मैच हारने के खौफ से मैदान से विकेट उठाकर भाग रहे हैं. कम से कम आज तो कप्तान खेल भावना को दिखाते. उन्होंने कहा कि मेरी बात मानें या न मानें लेकिन कोर्ट का आदेश मानते हुए स्पीकर वोटिंग कराएं. उन्होंने कहा कि इमरान खान झूठी चिट्ठी लहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब इनके पास वोटिंग से भागने का कोई रास्ता नहीं है. 

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव से डरते हैं: बिलावल भुट्टो

Posted by :- om Pratap

बिलावल भुट्टो ने कहा कि असली साजिश यह है कि खान स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव से डरते हैं.  बिलावल ने कहा कि वे पहले फ़ैज़-याब थे और अब फिर से फ़ैज़-याब बनना चाहते हैं. हजार कोशिशों से इमरान खान राजनीतिक शहीद नहीं बन सकते.

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान कभी भुट्टो नहीं बन सकते: बिलावल भुट्टो

Posted by :- om Pratap

बिलावल भुट्टो ने कहा कि यदि इमरान खान 100 प्रयास करें, यदि वह एक हजार प्रयास करें, तो वह भुट्टो नहीं बन सकते. वह राजनीतिक शहीद नहीं बन सकता. तथ्य यह है कि वे पहले भी चुने जा चुके हैं, वे अच्छे हैं और वे अभी भी चयनित होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कितने झूट हैं, कितने लाऊं तुम्हारे सामने बिलावली. प्रधानमंत्री बहुमत खो चुके हैं. अध्यक्ष महोदय, आप उनके अपराधों में शामिल हैं. कप्तान अभी भी घर में मौजूद नहीं है, वह अपना बचाव नहीं कर सकता. बिलावल ने कहा कि पारदर्शी चुनाव हुए तो इमरान खान हारेंगे.

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

PAK संसद में बिलावल भुट्टो बोले- इमरान बहुमत खो चुके... 'कप्तान' मैदान से भागा

Posted by :- om Pratap

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान बहुमत खो चुके हैं और कप्तान इमरान खान मैदान से भाग गए हैं. उन्होंने कहा कि आज भी सदन में इमरान खान मौजूद नहीं है. भुट्टो ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन करें और मतदान कराएं. बिलावल ने कहा कि स्पीकर भी कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. 

3:33 PM (3 वर्ष पहले)

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पूछा- क्या खरीद-फरोख्त का प्रयास संवैधानिक था?

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पर्दे के पीछे से सरकार बदलने की कोशिशें हो रही हैं.  उन्होंने कहा कि इतिहासकार की कलम बड़ी क्रूर होती है, यह किसी को माफ नहीं करती. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र से कहा कि हमें तय करना है कि एक राष्ट्र के रूप में हमें कैसे रहना चाहिए. क्या खरीद-फरोख्त का प्रयास संवैधानिक था?

Advertisement
3:14 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान के मंत्री ने संसद में कहा- हम आज हैं, कल नहीं होंगे

Posted by :- Hemant Pathak

शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम आज हम हैं कल नहीं होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा देश होगा, जहां चुनी हुई सरकार के साथ ऐसा होता होगा.

 

3:06 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान संसद की कार्यवाही शुरू, अमजद अली खान कर रहे हैं अध्यक्षता 

Posted by :- Hemant Pathak

नेशनल असेंबली की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हो गई है. बता दें कि कार्यवाही को डेढ़ घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन समय अविध पूरा होने के बाद भी जब कार्यवाही शुरू नहीं हुई थी.  बता दें कि अमजद अली खान अध्यक्षता कर रहे हैं.

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

मरियम नवाज ने किया इमरान खान पर हमला

Posted by :- Hemant Pathak

मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि एक व्यक्ति जो अपने होश में नहीं है, उसे कहर बरपाने ​​की अनुमति नहीं दी जा सकती. यह मजाक नहीं है. उन्हें पीएम या पूर्व पीएम के रूप में स्वीकार्यता नहीं दी जानी चाहिए. उन्हें एक मनोरोगी के रूप में माना जाना चाहिए जो सिर्फ खुद को बचान के पूरे देश को बंधक बना रहा है.
 

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

आधा घंटे बाद भी शुरू नहीं हुई सदन की कार्यवाही

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान असेंबली की कार्यवाही बीते आधे घंटे के बाद भी शुरू नहीं हो सकी है. बता दे बिलावल भुट्टो ने स्पीकर से मुलाकात की है. वहीं विपक्षी नेता मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि हमारे साथ 176 सांसद हैं.
 

12:06 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान ने सदन की कार्यवाही से पहले कानूनी विशेषज्ञों के सााथ बैठक की

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोट के लिए एक नेशनल असेंबली सत्र से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कानूनी विशेषज्ञों की एक बैठक की अध्यक्षता की.
 

Advertisement
11:39 AM (3 वर्ष पहले)

हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान संसद को भारतीय समय के मुताबिक एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि विदेशी साजिश के आरोपों पर जमकर हंगामा हुआ. इमरान खान की ओऱ से शाह महमूद कुरैशी संसद  को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान स्पीकर ने संसद को हंगामे के बाद स्थगित कर दिया.
 

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

महमूद कुरैशी बोले- हम मुकाबले के लिए तैयार

Posted by :- Hemant Pathak

इमरान की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने संसद में कहा कि कानून देश में सबसे ऊपर है. हम संसद में मुकाबले के लिए तैयार हैं. 
 

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

स्पीकर से बोले शाहबाज, हम सबको नंगा करेंगे

Posted by :- Hemant Pathak

शाहबाज शरीफ ने कहा कि मैं विपक्ष को सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन हुआ है. इस दौरान स्पीकर और शरीफ के बीच बहस हुई. स्पीकर ने की साजिश की बात तो भड़क गए शहबाज शरीफ, 'हम सबको नंगा करेंगे'.

11:21 AM (3 वर्ष पहले)

शाहबाज शरीफ ने साधा स्पीकर पर निशाना, कहा- संविधान के साथ खड़े रहें

Posted by :- Hemant Pathak

विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान ने मुल्क का ख्याल नहीं रखा. उन्होंने संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक कार्यवाही हो. इमरान ने पाकिस्तान का भविष्य बर्बाद किया. शहबाज शरीफ ने स्पीकर पर निशाना साधते हुए कहा कि आज संविधान के साथ खड़े रहें.
 

11:14 AM (3 वर्ष पहले)

रेहम खान ने कहा, बेहद खराब है इमरान का फ्यूचर

Posted by :- Hemant Pathak

रेहम खान संसद पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि इमरान खान का फ्यूचर खराब है. पाकिस्तान की संसद में विपक्षी दल पहुंच गए हैं. पीटीआई के बागी सांसद भी पहुंच गए हैं. लेकिन इमरान के समर्थन वाले सांसद गायब है.
 

Advertisement
11:06 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.  बता दें कि स्पीकर ने कार्यवाही शुरू कर दी है. थोड़ी देर बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. लेकिन अभी तक पीटीआई का कोई भी सांसद नेशनल असेंबली में नहीं पहुंचा है.
 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

पीटीआई सांसद बोले- हालात पर निर्भर करेगी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

फ्लोर टेस्ट से पहले सरकार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. पीटीआई के सांसद शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हालात पर वोटिंग निर्भर करेगी. 
 

10:58 AM (3 वर्ष पहले)

सरकार के पास कोई कार्ड नहीं बचाः शाहबाज

Posted by :- Hemant Pathak

विपक्ष के नेता  शाहबाज शरीफ ने कहा कि स्पीकर के पास वोट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं हैं. साथ ही कहा कि सरकार के पास कोई भी कार्ड नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि वोट न देने पर विपक्ष संयुक्त रणनीति अपनाएगा.

10:53 AM (3 वर्ष पहले)

इमरान की पूर्व पत्नी संसद भवन पहुंचीं

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में पीटीआई का कोई भी सांसद नहीं पहुंचा है. इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि वोटिंग तो आज ही होगी. बता दें कि अगर वोटिंग नहीं होती है तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा. हालांकि इमरान की पूर्व पत्नी रेहम संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
 

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर बार शुरू होगी वोटिंग, अभी तक संसद नहीं पहुंचे इमरान

Posted by :- Hemant Pathak

थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला हो जाएगा. लेकिन इमरान खान अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं. हालांकि विपक्ष के कई नेता संसद पहुंच चुके हैं. बता दें कि नेशनल असेंबली की आज दूसरी बार बैठक होने वाली है. प्रधान मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है.इसके लिए स्थानीय समय 10:30 बजे का तय किया गया था. पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के 3 अप्रैल के फैसले को खारिज कर दिया था. इसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और बाद में विधानसभा भंग करने को खारिज कर दिया गया था.

Advertisement
10:30 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष ने कहा हमारे पास 196 सांसद

Posted by :- Hemant Pathak

अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष ने कहा कि हमारे साथ 196 सांसद हैं. वहीं शाहबाज शरीफ ने कहा कि आज की कार्यवाही से बड़ी उम्मीदें हैं. 
 

10:29 AM (3 वर्ष पहले)

वोटिंग से पहले विपक्ष ने बैठक बुलाई

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में 11 बजे वोटिंग होनी है. इससे पहले विपक्ष ने बैठक बुलाई है. बता दें कि हॉल में 200 कुर्सियां लगाई गई हैं. बता दें कि इमरान के पास 142 सांसद हैं. जबकि सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी. 
 

10:27 AM (3 वर्ष पहले)

संसद पहुंचने लगे नेशनल असेंबली के सदस्य

Posted by :- Hemant Pathak

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव से पहले नेशनल असेंबली के सदस्यों का संसद भवन पहुंचना शुरू हो गया है.

10:08 AM (3 वर्ष पहले)

शाहवाज शरीफ औऱ बिलावल भुट्टो संसद पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान में थोड़ी देर बार संसद में वोटिंग होगी. इससे पहले विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ संसद भवन पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही बिलावल भुट्टो जरदारी भी नेशनल असेंबली में पहुंच गए हैं.
 

9:37 AM (3 वर्ष पहले)

वोटिंग पर रणनीति तय करने के लिए विपक्ष ने बुलाई बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में आज सुबह 11 बजे से वोटिंग होनी है. इस दौरान नेशनल असेंबली में काफी उथल-पुथल रहेगी. विपक्षी दलों की ओऱ से कहा गया है कि वोटिंग के बाद सफलता मिलने पर नए प्रधानमंत्री के चुनाव की मांग की जाएगी. इससे पहले रणनीति तय करने के लिए विपक्ष की बैठक बुलाई गई है.
 

Advertisement
7:40 AM (3 वर्ष पहले)

342 में से 172 का आंकड़ा छूना इमरान के लिए बड़ी चुनौती

Posted by :- Hemant Pathak

 पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है. 8 मार्च को पाकिस्तान के विपक्षी गठबंधन ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था. 

7:39 AM (3 वर्ष पहले)

संसद में आज  11 बजे शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 11 बजे शुरू होगी. बता दें कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास मत खारिज किए जाने के बाद के उठाए गए सभी फैसलों को रद्द कर दिया. साथ ही नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया.