पाकिस्तान ने राजनयिक मुइनुल हक को सोमवार को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया. प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब दो दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी. हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं.
पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'नई दिल्ली, भारत, बहुत महत्वपूर्ण है. सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मुइनुल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है. उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा, आशा है कि वह बेहतर करेंगे.'
वहीं कुरैशी ने हाल ही में हुए भारतीय लोकसभा चुनाव की ओर भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि भारत में चुनावी प्रक्रिया खत्म होने वाली है और यह संभव है कि चुनाव के बाद बातचीत का नया सिलसिला शुरू हो.
बता दें कि भारत में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को मतदान खत्म हुआ है. सात चरणों में हुए इस मतदान के लिए 542 सीटों पर वोट डाले गए. वहीं मतगणना 23 मई को होगी. हालांकि मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार के दोबारा सत्ता में आने के संकेत दिए गए हैं.
आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस नीत यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दे कि सात चरणों में हुए इस मतदान प्रक्रिया में कुल 542 सीटों पर वोट डाले गए. जिसकी मतगणना 23 मई को होगी.
aajtak.in