Advertisement

LIVE: इमरान खान पर आज नहीं हुआ फैसला, सुप्रीम कोर्ट में कल तक सुनवाई स्थगित

aajtak.in | इस्लामाबाद | 04 अप्रैल 2022, 5:10 PM IST

पाकिस्तान में रविवार को स्पीकर ने इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर दिया. इस मामले पर विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विपक्ष की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच मामले पर सुनवाई करे.

जनता के सवालों के जवाब देते PM इमरान खान. (फाइल)

पाकिस्तान में रविवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ. नेशनल असेंबली के स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सहयोगी पार्टियों के साथ छोड़ने के बाद ये तय माना जा रहा था कि इमरान खान फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाएंगे. इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ आल्वी ने सभी को चौंकाते हुए संसद को भंग कर दिया. वहीं, स्पीकर के इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए इसके खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इमरान खान के भविष्य का फैसला करने वाले इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. पाकिस्तान से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए aajtak.in पढ़ते रहें...

5:10 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद होंगे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Posted by :- neeraj choudhary

 पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है.

4:54 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष को न्यायपालिका के फैसलों का सम्मान करना चाहिए: शाह महमूद कुरैशी

Posted by :- neeraj choudhary

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फुल बेंच बनाने के विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया. इसको लेकर इमरान खान की पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि विपक्ष को न्यायपालिका के फैसलों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने आगे कि सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान कुछ भी मांग सकता है और अगर कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के मिनट्स मांगे तो उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.  

4:18 PM (3 वर्ष पहले)

जनता के साथ प्रदर्शन का हिस्सा बनूंगा: PM इमरान खान

Posted by :- neeraj choudhary

पाकिस्तान में विपक्षी दलों की साजिश के खिलाफ प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई में इस्लामाबाद के डी-चौक पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के नेता कार्यकर्ता जंगी प्रदर्शन करेंगे.  

4:12 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई मंगलवार दोपहर 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- neeraj choudhary

नेशनल असेंबली को भंग किए जाने को चुनौती देने के मामले में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई मंगलवार दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है. 
 

Advertisement
4:06 PM (3 वर्ष पहले)

'सत्ता में आते ही खुद पर चल रहे भ्रष्टाचार के केस बंद करवाएंगे'

Posted by :- neeraj choudhary

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ और उनके बेटे और दामाद सबके ऊपर भ्रष्टाचार के केस चल रहे हैं, इसलिए अब इनकी सारी कोशिश यह है कि ये फिर से सत्ता में आएं और अपने ऊपर चल रहे सभी मामले खत्म करवाएं. इमरान का आरोप है कि ये लोग अब एनआरओ 2 लेना चाहते हैं, जबकि जनरल मुशर्रफ से पहले एनआरओ 1 ले ही चुके हैं.  

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

अब विपक्षी सुप्रीम कोर्ट क्यों चले गए : इमरान खान

Posted by :- neeraj choudhary

PM इमरान खान ने कहा, विपक्षी पिछले सालों से कह रहे थे कि इमरान खान की हुकूमत आवाम की वादों पर खरी नहीं उतरी, इसने मुल्म को तबाह कर दिया, इसलिए पीटीआई की सरकार यानी इमरान खान को इस्तीफ देकर चुनाव लड़ना चाहिए. तो अब मैंने और मेरी टीम ने नेशनल असेंबली को भंग कर चुनावों की तैयारी शुरू कर दी. अब सवाल यह है कि ये लोग (विपक्षी) सुप्रीम कोर्ट क्यों चले गए? दरअसल, ये लोग चाहते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए ही सत्ता बदली जाए. 

3:52 PM (3 वर्ष पहले)

20-25 करोड़ में खरीदे गए सांसद: पीएम इमरान खान

Posted by :- neeraj choudhary

इमरान खान ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल सत्ता में आकर अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों को खत्म करना चाहते हैं और साथ ही साथ दोबारा अरबों-खरबों रुपए विदेश भेजना चाहते हैं. यही वजह है कि इन्होंने 20 से 25 करोड़ में सांसदों को खरीद लिया है और पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. 

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

'सारी जिंदगी इन्होंने फिक्स मैच खेले हैं', इमरान खान का विरोधियों पर हमला

Posted by :- neeraj choudhary

पाकिस्तान के ताजा राजनीतिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को मुल्क की आवाम के सवालों के जवाब दिए.पीएम इमरान खान ने विपक्षी दलों पर फिक्स मैच खेलने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये लोग अब सुप्रीम कोर्ट क्यों चले गए?  

3:39 PM (3 वर्ष पहले)

परवेज इलाही से मुलाकात करेंगे इमरान खान

Posted by :- neeraj choudhary

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान अपनी लाहौर यात्रा के दौरान पंजाब में मुख्यमंत्री पद के पीटीआई उम्मीदवार परवेज इलाही से भी मुलाकात करेंगे. 

Advertisement
3:30 PM (3 वर्ष पहले)

'आपको बेंच से आपत्ति हैं, तो हम चले जाएंगे', पाक SC ने लगाई PTI के वकील को फटकार  

Posted by :- neeraj choudhary

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संसद में जो कुछ हुआ, उसकी समीक्षा जरूरी है. पांच सदस्यीय बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. सुनवाई के दौरान पाक सुप्रीम कोर्ट ने पीटीआई के वकील से कहा, यहां राजनीतिक बातें न करें. PPP के वकील ने फुल बेंच की मांग की तो पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको बेंच से आपत्ति हैं, तो हम चले जाएंगे.  

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

सीजेपी ने लगाई इमरान खान के वकील को फटकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुनवाई के दौरान इमरान खान की ओर से पेश वकील बाबर अवान  ने कहा, यह जल्दी चुनाव कराने का मामला था. अब इमरान ने चुनावों का ऐलान कर दिया. इस पर पाकिस्तान चीफ जस्टिस ने बाबर अवान से राजनीतिक बयानबाजी न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, हम डिप्टी स्पीकर के कदम की संवैधानिकता देख रहे हैं. 

2:33 PM (3 वर्ष पहले)

पीपीपी ने फुल बेंच बनाने की मांग की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीपीपी की ओर से पेश फारुख नाइक ने कोर्ट से फुल बेंच बनाने की अपील की. इसे कोर्ट ने ठुकरा दिया. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर आप बेंच को लेकर सवाल खड़ा करेंगे, तो हम चले जाएंगे. और अन्य केसों में भी सुनवाई प्रभावित होगी. अभी कोर्ट में 5 जजों की बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. 

2:30 PM (3 वर्ष पहले)

सीजेपी ने कहा- यहां राजनीतिक बात न करें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इमरान खान के वकील को भी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि यहां राजनीतिक बात न करें. 

2:22 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हम उचित आदेश जारी करेंगे. कोर्ट ने कहा, नेशनल असेंबली में जो कुछ हुआ, उसका रिव्यू जरूरी है. हम कल के असेंबली के फैसले की संवैधानिकता देखेंगे. 

Advertisement
2:17 PM (3 वर्ष पहले)

पीटीआई ने भेजे दो नाम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीटीआई पार्टी ने केयरटेकर पीएम के लिए दो नाम राष्ट्रपति के पास भेजे हैं. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि अगर विपक्ष 7 दिन तक अपने नामों को नहीं भेजता, तो हमारे दो नामों में से एक को पीएम केयरटेकर चुना जाएगा. 

1:50 PM (3 वर्ष पहले)

शहबाज शरीफ ने केयरटेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया में शामिल होने से किया इनकार 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने केयरटेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया. दरअसल, राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में केयर टेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दिया था. पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और विपक्ष का नेता मिलकर केयरटेकर पीएम चुनते हैं. अगर सहमति नहीं बनती तो दोनों नेताओं को दो दो नाम देने पड़ते हैं. 

1:14 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति ने कार्यवाहक पीएम नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने इमरान खान और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को भी पत्र भेजा है. 

12:21 PM (3 वर्ष पहले)

'इमरान खान के अहंकार को संभालने के लिए लोकतंत्र की हत्या की गई'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, हमने तीन महीने में सरकार का जीना हराम कर दिया. इसके दबाव का नतीजा ये हुआ कि सरकार ने खुद बंदूक उठाकर अपनी हत्या कर ली. आज इमरान खान की सत्ता चली गई. फिर भी वे जश्न मना रहे हैं. लेकिन हमें इस बात का दुख है कि ये सब कानून के मुताबिक नहीं हुआ. संवैधानिक तरीके से वोटिंग होनी चाहिए थी. सब लोग वोट करते. इसके बाद इमरान खान को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन जब बाद में हमने वोटिंग कराई तो उनके खिलाफ 197 वोट थे और उनकी सत्ता चली जाती. लेकिन डिप्टी स्पीकर से मिलीभगत के बाद अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. संविधान की हत्या कर दी गई. लेकिन ये सब करके सिर्फ इमरान खान के अहंकार को संभाला गया. 

उन्होंने कहा, इमरान खान का अहंकार जरूरी है या संविधान जरूरी है. लोकतंत्र और नेशनल असेंबली जरूरी है या इमरान का अहंकार. अब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और जनता को इसका फैसला करना है. 

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान ने लोकतंत्र का गला घोंटा- शहबाज शरीफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा, इमरान खान ने रविवार को असंवैधानिक काम किया. साजिश के तहत संविधान को तोड़ा गया. इमरान ने लोकतंत्र का गला घोंटा. डिप्टी स्पीकर के जरिए इमरान खान ने संविधान की मर्यादा तोड़ी. हमने कभी किसी को गद्दार नहीं कहा. इमरान खान गद्दार का सर्टिफिकेट बांटते फिर रहे हैं. 

Advertisement
10:56 AM (3 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव को रद्द क्यों किया गया? 1 बजे सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को रद्द क्यों किया गया? इसपर पाकिस्तान के सुप्रीमकोर्ट में दोपहर 1 बजे सुनवाई होगी. स्पीकर की तरफ से अटॉर्नी जनरल खालिद महमूद पेश होंगे.

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के राज्यपाल आज इमरान खान से करेंगे मुलाकात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के राज्यपाल उमर सरफारज सोमवार को इमरान खान से मुलाकात करेंगे. वे इमरान खान से आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की सरकार ने चौधरी मोहम्मद सरवार को पद से हटा दिया था, और उमर सरफराज को राज्यपाल नियुक्त किया था. 
 

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में रविवार को क्या क्या हुआ?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के स्पीकर ने खारिज कर दिया. 
- इसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सिफारिश की. इमरान ने जनता से अगले चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा. 
- इमरान खान अब पाकिस्तान के पीएम नहीं रहे. लेकिन वे केयरटेकर पीएम चुने जाने तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे. 
- अगले कुछ दिन में केयरटेकर सरकार बनेगी. 
- उधर, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. कोर्ट आज मामले पर सुनवाई करेगा. 

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

कार्यकारी पीएम बने रहेंगे इमरान खान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria


पाकिस्तान के राष्ट्रपति ऑफिस से बयान जारी कर कहा गया है कि इमरान खान नए केयरटेकर के चयन तक कार्यकारी पीएम बने रहेंगे. 
 

8:24 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान SC ने लिया स्वत: संज्ञान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने रविवार को कहा कि नेशनल असेंबली को भंग करने के संबंध में प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति के सभी आदेश और कार्य कोर्ट के आदेश के अधीन होंगे. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. 

Advertisement
8:18 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में कुछ दिन में बनेगी केयर टेकर सरकार- पीटीआई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान में संसद भंग हो गई है. ऐसे में यहां अगले 90 दिन के भीतर चुनाव होंगे. तब तक इमरान खान कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे. इसी बीच पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने बताया कि पाकिस्तान में जल्द केयरटेकर सरकार का गठन किया जाएगा.
 

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

इमरान ने US के इस अधिकारी पर लगाया साजिश रचने का आरोप

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को दावा किया है कि अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू उनकी सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे. दरअसल, विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. लेकिन स्पीकर ने इसे खारिज कर पाकिस्तान की असेंबली को भंग कर दिया. 
 

8:12 AM (3 वर्ष पहले)

बुशरा बीबी की सहेली और पीटीआई नेताओं ने देश छोड़ना शुरू किया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद पाकिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं. अब इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की सहेली दुबई चली गई है. जानकारी के मुताबिक, बुशरा बीबी की करीबी सहेली फराह खान दुबई भाग गई हैं. फराह खान पर विपक्षी पार्टियां लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही हैं. फराह खान के साथ-साथ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अन्य नेता भी अब विदेश जा रहे हैं, ऐसी खबरें हैं. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद पत्नी बुशरा बीबी की सहेली ने पाकिस्तान छोड़ा, भ्रष्टाचार के हैं आरोप
 

8:11 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान : विपक्ष की मांग- सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच करे सुनवाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने बयान जारी किया है. विपक्ष का कहना है कि स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव रद्द किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच सुनवाई करे. इतना ही नहीं विपक्ष ने स्वत: संज्ञान लेने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किया है. विपक्ष ने कहा कि देश के सामने गंभीर संवैधानिक संकट को देखते हुए वे संक्षिप्त आदेश जारी करने का स्वागत करते हैं. 

विपक्ष ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट संविधान के साथ खड़ी रहेगी और असंवैधानिक उपायों से पैदा हुए संकट पर निष्पक्ष, न्यायसंगत और संवैधानिक तरीके से फैसला देगी.