कनाडाः संसद में बोलीं रूबी सहोता- ऑपरेशन ब्लू स्टार सिख इतिहास का सबसे काला समय

कनाडा की सत्ताधारी लिबरल पार्टी से भारतीय मूल की सांसद रूबी साहोता ने संसद में इस मुद्दे को उठाया. कनाडा की संसद में रूबी ने कहा कि 36 साल पहले चलाया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार सिख इतिहास के सबसे काले समय में से एक है.

Advertisement
कनाडा की सांसद रूबी साहोता (फाइल फोटोः ट्विटर) कनाडा की सांसद रूबी साहोता (फाइल फोटोः ट्विटर)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

  • कहा- न्याय चाहने वाले प्रत्येक समुदाय के साथ
  • ब्रिटेन की संसद में भी सिख सांसद ने उठाया मुद्दा

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को अलगाववादियों से खाली कराने के लिए साल 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर तीन साल से डेरा जमाए बैठे अलगाववादियों को हटाने के लिए चलाए गए इस अभियान को 36 साल पूरे हो गए हैं. 36 साल पूरे होने पर ब्रिटेन के बाद कनाडा की संसद में भी इसकी गूंज सुनाई दी.

Advertisement

कनाडा की सत्ताधारी लिबरल पार्टी से भारतीय मूल की सांसद रूबी साहोता ने संसद में इस मुद्दे को उठाया. कनाडा की संसद में रूबी ने कहा कि 36 साल पहले चलाया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार सिख इतिहास के सबसे काले समय में से एक है. उन्होंने कहा कि साल 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर हुआ हमला मेरी स्मृति में हमेशा के लिए अंकित हो गया है.

ऑपरेशन ब्लू स्टार के 36 साल: ब्रिटिश सिख सासंद ने ब्रिटेन की भूमिका पर की जांच की मांग

भारतीय मूल की सांसद ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया. उन्होंने कहा कि मैं सिख और प्रत्येक उस समुदाय के साथ खड़ी हूं, जो अपने मानवाधिकारों के उल्लंघन पर न्याय चाहते हैं. कनाडा से पहले ब्रिटेन की संसद में भारतीय मूल के सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने भी इस मुद्दे को उठाया था.

Advertisement

अमेरिका से भारत वापस भेजे गए अल कायदा के मददगार को भेजा गया अपने घर

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के सांसद ढेसी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. उन्होंने कहा कि सिखों के सबसे पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर पर हमले को लेकर हाल के खुलासों, ब्रिटिश सिखों और विपक्ष दलों की मांग के बावजूद इस ऑपरेशन में ब्रिटेन की तत्कालीन मार्गरैट थैचर सरकार की भूमिका की स्वतंत्र जांच नहीं कराई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement