फिर जंग के मूड में आया उत्तर कोरिया, किम ने दिया मिसाइल दागने का आदेश

उत्तर कोरिया एक बार फिर से जंग के मूड में आ गया है और हमला करने की क्षमता बढ़ाना शुरू कर दिया है. अमेरिका द्वारा गैर कानूनी तरीके से कोयले की खेप ले जा रहे मालवाहक जहाज को जब्त करने के बाद उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अपनी सेना को सैन्य ताकत बढ़ाने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि वियतनाम की राजधानी हनोई में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच वार्ता रद्द होने के बाद के बाद से ही दोनों देशों में तनाव बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Photo- aajtak.in) उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Photo- aajtak.in)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर से जंग के मूड में आ गया है. अमेरिका द्वारा गैर कानूनी तरीके से कोयले की खेप ले जा रहे मालवाहक जहाज को सीज करने की घोषणा करने के बाद किम जोंग उन ने सख्त तेवर अख्तियार किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच दूसरी वार्ता रद्द होने के बाद से ही यह तनाव बढ़ रहा है. दोनों के बीच फरवरी में वियतनाम की राजधानी हनोई में दूसरी बार मुलाकात और वार्ता होनी थी, लेकिन मतभेदों के चलते नहीं हो पाई.

Advertisement

अमेरिका ने उत्तर कोरिया से परमाणु हथियारों को नष्ट करने की मांग की थी और उत्तर कोरिया ने प्रतिबंध हटाने की मांग की थी. इसको लेकर दोनों के बीच बात नहीं बनी और उत्तर कोरिया फिर से अपने पुराने रुख पर लौट आया है. अब उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने एक बार फिर से अपनी सेना को हमला करने की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है.

उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने सेना से सीमा पर युद्ध और किसी भी आपातकाल परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने किम जोंग उन के हवाले से कहा कि देश की शांति और सुरक्षा की गारंटी सिर्फ मजबूत सैन्य शक्ति से ही संभव है. सैन्य शक्ति के जरिए ही देश की संप्रभुता की सुरक्षा की जाती है. लिहाजा उत्तर कोरिया ने हमला करने की क्षमता बढ़ाने के लिए अहम टास्क तय किए हैं.

Advertisement

गुरुवार को उत्तर कोरिया ने कम दूरी तक मार करने वाली दो मिसाइलों का परीक्षण करके अमेरिका और दक्षिण कोरिया को साफ संकेत दे दिया था कि वो फिर से अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाएगा. इससे पहले नवंबर 2017 में उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी तक मार करने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल  का परीक्षण किया था.

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण करना इस बात का साफ संकेत है कि वह नए हथियार विकसित करने को लेकर गंभीर है. वो इन नए हथियारों का इस्तेमाल जंग में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खिलाफ करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement