कोरोना और छुट्टियों के सीजन को देखते हुए नीदरलैंड में लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ हजारों लोग रविवार को राजधानी एम्सटर्डम की सड़कों पर उतर आए. ये लोग डच सरकार के कोरोना लॉकडाउन के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग कर उनके तितर बितर करने की कोशिश की.
स्थानीय सरकार ने प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि पुलिस को यह संकेत मिले हैं कि कुछ प्रदर्शनकारी हिंसा की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद नगर निकाय ने आदेश जारी कर लोगों से म्यूजियम स्क्वायर खाली करने को कहा. इसके बाद इलाके को खाली कराने के लिए एंटी राइट पुलिस ने मार्च किया और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. हालांकि, इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने यहां एक बैनर भी लहराया, जिस पर लिखा था, 'कम दमन, अधिक देखभाल'.
यहां मौजूद प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने कहा, यह वायरस के बारे में नहीं है. बल्कि एक तरफ नियंत्रण है और दूसरी ओर आजादी.
बड़ी संख्या में तैनात की गई पुलिस
उधर, बड़ी संख्या में म्यूजियम स्क्वायर पर पुलिस तैनात की गई. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने की खुली छूट दी गई. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसा रही है और उनपर कुत्ते भी दौड़ाए जा रहे हैं.
नीदरलैंड में कम हुए केस
नीदरलैंड में पिछले कुछ हफ्तों पहले तेजी से मामले बढ़े थे. लेकिन अब इसमें गिरावट देखी गई है. हालांकि, क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते नीदरलैंड सरकार ने प्रतिबंधों को कड़ा करने का फैसला किया था. नीदरलैंड में पिछले दिनों ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़े थे.
ऐसे में यहां लॉकडाउन के तहत सभी गैग जरूरी दुकानों को बंद कर दिया गया था, इनमें बार, रेस्टोरेंट, म्यूजियम, सिनेमा भी शामिल थे.
aajtak.in