Miss Universe 2021: भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने इजरायल के एलात में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का खिताब अपने नाम कर लिया है. 21 सालों बाद भारत की झोली में इस खिताब के आने से देशभर में खुशी की लहर है. हरनाज की जीत पर सबसे ज्यादा किसी देश की तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं तो वो है इजरायल. ऐसा होने की एक वजह ये भी है कि मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता इजरायल में ही हुई है. जहां कुछ लोग इजरायल को भारत के लिए लकी बता रहे हैं तो कई लोग भारत के खाते में मिस यूनिवर्स का ताज आने को लेकर भारत-इजरायल की दोस्ती का कनेक्शन भी तलाश कर रहे हैं.
लीडेन विश्वविधालय (नीदरलैंड्स) में भारत-इजरायल संबंधों के जानकार एसोसिएट प्रोफेसर निकोलस ब्लारेल ने ट्वीट कर कहा है कि उनसे मिस यूनिवर्स में इजरायल कनेक्शन को लेकर काफी सवाल किए जा रहे हैं. उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस जीत का भारत और इजरायल के बीच बेहतर रणनीतिक संबंधों से कोई लेना-देना है.
ब्लारेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग मुझसे मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता के बारे में सवाल पूछेंगे. तो मैं बता दूं कि मुझे नहीं लगता भारत और इजरायल के बीच बेहतर रणनीतिक संबंधों का इस जीत से कोई लेना-देना है. ये एक संयोग हो सकता है.'
इजरायल की अहम शख्सियतों ने दी हरनाज को बधाई
आम लोगों के अलावा इजरायल के जाने-माने लोगों ने हरनाज को जीत की बधाई दी है. भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा है, 'मेजेल तोव (बधाई हो- हिब्रू में), मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के लिए हरनाज कौर आपको बधाई हो. इजरायल में इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत के लिए लकी साबित हुआ.'
येरूसलम की मेयर फ्लेउर हसन नाहौम ने हरनाज संधू को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के लिए बधाई हो मिस इंडिया हरनाज संधू...तन और मन से एक खूबसूरत महिला.' नाहौम ने हरनाज के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए हैं.
इजरायली विदेश मंत्रालय की लोरेना खतीब ने मिस यूनिवर्स का ताज पहने हरनाज की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के लिए बधाई हो मिस इंडिया हरनाज संधू. इजरायल इन इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के लिए बधाई हो हरनाज कौर. भारत ने इजरायल में ये खिताब जीता, हमारे लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी.'
भारत-इजरायल की बढ़ती करीबी
भारत और इजरायल के संबंध पिछले कुछ समय से प्रगाढ़ हुए हैं और ये बधाई संदेश उसी का संकेत हैं. नफ्ताली बेनेट के इजरायल के प्रधानमंत्री बनने से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच भी अच्छी केमेस्ट्री थी. दोनों के बीच कई मुलाकातें हुईं जिससे दोनों देशों के सामरिक और रणनीतिक रिश्ते एक नए मुकाम तक पहुंचे. इस दौरान दोनों देशों के रक्षा सौदों में भी बढ़ोतरी हुई.
नफ्ताली बेनेट के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी भारत-इजरायल के संबंध मधुर बने हुए हैं. इसी साल नवंबर में बेनेट नरेंद्र मोदी से ग्लासगो में आयोजित COP-26 शिखर सम्मेलन में मिले थे. इस दौरान पीएम बेनेट ने मोदी को उनकी पार्टी में शामिल होने को न्योता दिया था जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था.
बेनेट ने पीएम मोदी से कहा था, 'आप इजरायल में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. आइए और मेरी पार्टी में शामिल हो जाइए.' उनकी इस बात पर पीएम मोदी ठहाके लगाते हुए दिखे थे.
इस मुलाकात के बाद बेनेट के कार्यालय ने उनके हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा था, 'COP-26 के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ शानदार मुलाक़ात हुई. नरेंद्र, हमारे देशों के बीच रिश्ते मजबूत बनाने में आपकी ऐतिहासिक भूमिका के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. हम दोनों मिलकर भारत और इजरायल के रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं और अपने देशों के लिए बेहतर भविष्य बना सकते हैं.'
अक्टूबर 2021 में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जब इजरायल के दौरे पर गए थे तब पीएम नफ्ताली ने उनके सामने कहा था कि उनका देश भारत से प्यार करता है और भारत को एक अहम दोस्त के रूप में देखता है.
aajtak.in