मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा एयरक्राफ्ट लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

राष्ट्रपति और कैबिनेट ऑफिस के मुताबिक, मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा विमान लापता हो गया है.

Advertisement
मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा. (फोटो: Facebook) मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा. (फोटो: Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

दक्षिणपूर्व अफ्रीका में स्थित देश मलावी (Malawi) के राष्ट्रपति ऑफिस ने सोमवार को बताया कि देश के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा (Saulos Klaus Chilima) और 9 अन्य लोगों को ले जा रहा एयरक्राफ्ट लापता हो गया है.

राष्ट्रपति ऑफिस और कैबिनेट ने एक बयान में कहा, "एयरक्राफ्ट के रडार से गायब होने के बाद से विमानन अधिकारियों द्वारा विमान से संपर्क करने की सभी कोशिशें अब तक फेल रही हैं."

Advertisement

बयान में कहा गया कि 51 वर्षीय चिलिमा मलावी रक्षा बल के एयरक्राफ्ट में सवार थे, जो स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9.17 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे) राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ था. जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट गायब होने के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

2022 में हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि साल 2022 में चिलिमा को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था, जब उन्हें एक ब्रिटिश-मलावी बिजनेसमेन से जुड़े रिश्वत कांड में गिरफ्तार किया गया था और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement