'नई पीढ़ी को मशाल सौंप रहा हूं, US को उम्मीद और नफरत के बीच चुनाव करना है...', राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार रात को ओवल ऑफिस से देश की जनता को संबोधित किया. राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि वह इस दौड़ से बाहर होकर नई पीढ़ी की मशाल सौंप रहे हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए। (फोटो: एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए। (फोटो: एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने के बाद पहली बार बुधवार रात देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह समय अब युवाओं का है और वह "नई पीढ़ी को मशाल सौंप रहे हैं." 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने तय किया है कि आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका नई पीढ़ी को मशाल सौंपना है. यह हमारे देश को एकजुट करने का सबसे अच्छा तरीका है. मैं इस पद का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने देश से ज़्यादा प्यार करता हूं. आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे लिए गौरव का क्षण रहा है. लेकिन लोकतंत्र की रक्षा दांव पर है, जो किसी भी पद से अधिक महत्वपूर्ण है.'

Advertisement

लोकतंत्र की दुहाई 

बाइडेन ने आगे कहा, "अमेरिकी लोकतंत्र को बचाने की खातिर खुद को एकजुट करना होगा... मेरे लिए यह स्पष्ट हो गया है कि मुझे इस महत्वपूर्ण प्रयास में अपनी पार्टी को एकजुट करना होगा. मेरा मानना ​​है कि राष्ट्रपति के रूप में मेरा रिकॉर्ड,  मेरा नेतृत्व और अमेरिका के भविष्य के लिए मेरा दृष्टिकोण सभी दूसरे कार्यकाल पाने के हकदार हैं, लेकिन हमारे लोकतंत्र को बचाने की राह में कोई भी नहीं आ सकता है."

यह भी पढ़ें: जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव, रेस से खुद हुए बाहर, अब कमला होंगी डेमोक्रेट कैंडिडेट?

बाइडेन ने कहा, "मुझे अमेरिकी लोगों के लिए काम करने का मौका मिला और इससे मैं खुश हूं. लेकिन यह मेरे लिए नहीं बल्कि यह आपके, आपके परिवारों, आपके भविष्य के बारे में है. यह हम लोगों के बारे में है... मेरा मानना ​​है कि अमेरिका एक अहम मोड़ पर खड़ा है." 

Advertisement

कमला हैरिस की तारीफ

अपने ओवल ऑफिस संबोधन में, बाइडेन ने नंबवर में होने वाले चुनाव के लिए कमला हैरिस को योग्य और सक्षम उम्मीदवार बताया और कहा, "वह अनुभवी, सख्त और सक्षम हैं.  वह मेरे लिए एक अविश्वसनीय साथी और हमारे देश के लिए समर्पित नेता रही हैं. अब चुनाव आप अमेरिकी लोगों पर निर्भर है. अमेरिका को उम्मीद और नफरत के बीच चुनाव करना होगा. हम अपने गणतंत्र को बनाए रखेंगे या नहीं, यह अमेरिकियों के हाथ में है."

उन्होंने आगे कहा कि वे अपने कार्यकाल के शेष छह महीने पूरे करेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके पास कामों की एक व्यस्त सूची है. राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि वे गाजा में युद्ध को समाप्त करने, यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाना जारी रखने और सुप्रीम कोर्ट में सुधार के लिए काम करेंगे.

21 जुलाई को रेस से पीछे हटे थे बाइडेन

आपको बता दें कि 21 जुलाई को, 81 वर्षीय बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा की और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने उत्तराधिकारी के रूप में समर्थन दिया. यह फैसला उन्होंने तब किया जब पिछले महीने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई उनकी डिबेट के बाद से पार्टी में ही उनके खिलाफ पार्टी विरोध तेज हो गया था. बराक ओबामा, स्पीकर नैन्सी पेलोसी समेत कई नेताओं ने बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'देश के लिए खतरनाक हैं ट्रंप', राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के बाद भी नरम नहीं हुए बाइडेन के तेवर, कमला के लिए करेंगे धुआंधार प्रचार

कमला हैरिस ने कहा- मैं ट्रंप को जरूर हराऊंगी

बाइडेन के पीछे हटने के 36 घंटे के भीतर ही कमला हैरिस ने अपना पार्टी का समर्थन जुटा लिया है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'मुझे मेरी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक समर्थन हासिल करने पर गर्व है. अगले कुछ महीनों में मैं देश भर में यात्रा करूंगी और अमेरिकियों से हर मुद्दे पर बात करूंगी. मुझे विश्वास है कि मैं अपनी पार्टी और देश को एकजुट करने के साथ ही ट्रंप को हराउंगी.'

रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन की तरफ से समर्थन हासिल करने के बाद मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए करीब 10 घंटे तक लोगों से फोन पर बात की थी. इस दौरान हैरिस ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन से भी बात की. हिलेरी क्लिंटन ने हैरिस की तारीफ में एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement