अब भारतीयों को आसानी से मिलेगा जापानी वीजा

इसका फायदा भारतीय स्टूडेंट्स को भी मिलेगा. अब भारतीय छात्रों को अपने विश्वविद्यालय का प्रमाणपत्र ही देना होगा. पहले सिंगल एंट्री वीजा के लिए आर्थिक सामर्थ्य का प्रमाण देना होता था.

Advertisement
पासपोर्ट (फाइल फोटो) पासपोर्ट (फाइल फोटो)

रोहित

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

अगले साल 1 जनवरी से जापान भारतीयों के लिए वीजा नीति आसान करने जा रहा है. इस नीति का फायदा टूरिस्टों और व्यापारियों को मिलेगा जो जापान में कम समय लिए ठहरने जाते हैं.

जापानी दूतावास के मुताबिक, अब वीजा आसानी से मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा भारतीय लोगों को मिलेगा. उचित डॉक्यूमेंट्स के साथ मल्टिपल वीजा एंट्री में भी लोगों को छूट मिलेगी. मल्टिपल वीजा के लिए अब सिर्फ 3 डॉक्यूमेंट्स (पासपोर्ट, फोटो सहित वीजा ऐप्लीकेशन फॉर्म, टूरिस्टों के लिए आर्थिक सामर्थ्य का प्रमाण, बिजनेस के सिलसिले में यात्रा कर रहे लोगों को संबंधित कम्पनी के प्रमाण) की ज़रूरत पड़ेगी.  

Advertisement

इसका फायदा भारतीय स्टूडेंट्स को भी मिलेगा. अब भारतीय छात्रों को अपने विश्वविद्यालय का प्रमाणपत्र ही देना होगा. पहले सिंगल एंट्री वीजा के लिए आर्थिक सामर्थ्य का प्रमाण देना होता था.

जापान के इस कदम से दोनों देशों के मध्य रिश्ते बेहतर होंगे और दोनों देशों के लोगों के बींच भी नजदीक बढ़ेगी. इस कदम से एक-दूसरे देश में व्यापार करना भा काफी आसान हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement