इजरायल और हमास के बीच जंग जारी, येरूशलम में कैसे हैं हालात? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

दक्षिणी इजराइल की गाजा पट्टी के नजदीक पहुंचे आजतक रिपोर्टर गौरव सावंत ने बताया कि यहां पूरे इलाके में इजरायल की सेना तैनात है. जगह-जगह चेक पॉइंट बनाए गए हैं. वहीं एक समय भीड़ से गुलजार रहने वाले येरूशलम में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Advertisement
इजरायल में तैनात सैनिक (फोटो- टाइम्स ऑफ इजरायल) इजरायल में तैनात सैनिक (फोटो- टाइम्स ऑफ इजरायल)

गौरव सावंत / आशुतोष मिश्रा

  • येरूशलम, इजरायल,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है. दोनों देशों की ओर से रॉकेट दागे जा रहे हैं. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि देश के अंदर घुसे हमास के 1500 आतंकियों को मार दिया गया है. इस बीच आजतक की टीम ग्राउंड पर पहुंची है और इजरायल के अलग-अलग इलाकों के हालात का जायजा ले रही है.  

Advertisement

दक्षिणी इजराइल की गाजा पट्टी के नजदीक पहुंचे आजतक रिपोर्टर गौरव सावंत ने बताया कि यहां पूरे इलाके में इजरायल की सेना तैनात है. जगह-जगह चेक पॉइंट बनाए गए हैं. येरुशलम यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ चुके एली ने आजतक को बताया कि फिलहाल इजरायल पर बहुत ज्यादा खतरा नहीं है, लेकिन हमास कभी भी कुछ भी कर सकता है.  

उन्होंने बताया कि वह गाजा पट्टी से छह किलोमीटर की दूरी पर हैं. सेना की गाड़ियं रसद पहुंचा रही हैं. इजरायल की सेना की गाड़ियां ईंधन लेकर जा रही हैं. इजरायल के सैनिक मुस्कुराते हुए देश की रक्षा के लिए जा रहे हैं. इस पूरे इलाके में एफ-16 लड़ाकू विमान लगातार घूम रहे हैं. यहां टैंक, बख्तरबंद गाड़ियों को यहां पर लगाया गया है. जिन जगहों पर काटेदार तारों को तोड़कर हमास के आतंकी इजरायली सीमा में घुसे थे, अब वहां इजरायल की सेना तैनात कर दी गई है.  

Advertisement

'इजरायल के खिलाफ अपनी जमीन से...', अब इस इस्लामिक देश ने सीरिया को दी धमकी

जब भी युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान शहरों और मासूम लोगों को होता है. अल अक्सा मस्जिद के प्रांगढ़ में लगातार सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां मौजूद आजतक रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा कि यहां सालभर भीड़ रहती है, लेकिन अब ऐसे हालात हैं कि हर आदमी की तलाशी ली जा रही है. सोमवार को भी यहां हमास की ओर से रॉकेट दागे गए थे, लेकिन अब यहां सुरक्षा व्यवस्था चौकंद है. 

येरूशलम की सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त कर दी गई है, उसकी वजह से तनाव साफ दिखाई दे रहा है. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मुस्लिमों की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद अल अक्सा मस्जिद भी इसी शहर में स्थित है. इसके बाद भी हमास की ओर से यहां रॉकेट दागे गए. येरूशलम मुस्लिम, ईसाई और यहूदी तीनों धर्मों की आस्था का प्रतीक है.  

35 एकड़ जमीन, 75 साल पुराना इतिहास, 3 धर्मों का दावा... इजरायल-फिलिस्तीन जंग की जड़ में है ये विवाद

इसको फिलिस्तीन की राजधानी बनाने की मांग की जा रही है तो वहीं इजरायल भी अपनी राजधानी शिफ्ट कर रहा है. हिजबुल्लाह और हमास के लड़ाके येरूशलम में घुसपैठ कर चुके थे. चूंकि इस शहर में अरब के नागरिक काफी संख्या में रह रहे हैं तो इजरायल की सेना को आशंका है कि इन आतंकियों को पनाह तो नहीं दे रहे हैं. इसी को देखते हुए रविवार से तलाशी अभियान चला रही है सेना. इसका हिस्सा आजतक रिपोर्टर को भी बनाया गया है.  

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि जबसे गाजा की ओर से इजरायल पर हमला किया गया है तबसे 187,500 लोगों ने वहां से पलायन कर लिया है. इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी के साथ लगी उन सीमाओं पर अपना नियंत्रण हासिल कर लिया है. हमास के इस पूरे हमले में एक हजार से अधिक इजरायली नागरिक मारे गए या अपहरण कर लिए गए.  

इजरायली मीडिया के मुताबिक, वायुसेना लगातार गाजा पट्टी के इलाकों में बमबारी कर रही है. इस बीच तीन लाख रिजर्व सैनिकों ने जमीनी आक्रमण के लिए कमर कस ली है. इजरायल के अंदर छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement