इजरायल में मंगलवार को हुए आम चुनाव के नतीजे आज देर शाम तक सामने आ जाएंगे. बुधवार सुबह यहां पर वोटों की गिनती शुरू हुई. अभी तक शुरुआती रुझान जो आए हैं, उसमें कांटे की टक्कर चल रही है. मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विपक्षी पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज में कांटे का मुकाबला चल रहा है.
इजरायल की न्यूज़ एजेंसी ‘Haaretz’ के मुताबिक, अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी लिकुड 32 सीटें और बेनी गैंट्ज की पार्टी काहोन लोहान भी 32 सीटों पर चल रही है.
हालांकि, अगर गठबंधन के अनुसार चलें तो बेंजामिन नेतन्याहू के गठबंधन को अभी तक रुझानों में 56 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए कुल 61 सीटों का आंकड़ा चाहिए.
आपको बता दें कि इजरायल में अप्रैल ही में ही आम चुनाव हुए थे, लेकिन बेंजामिन नेतन्याहू वहां के सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर सके इसी वजह से एक बार फिर चुनाव हुआ. इजरायल में 17 सितंबर को मतदान हुआ था और अब नतीजे सामने आ रहे हैं.
अभी तक आए एक्जिट पोल में मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए खतरे की घंटी बज रही थी. क्योंकि कई एक्जिट पोल ने उनके गठबंधन की हार दिखाई थी और विपक्षी पार्टियों को बढ़त दिखाई थी.
बेंजामिन नेतन्याहू 2009 से इजरायल के प्रधानमंत्री हैं और फिलिस्तीन के प्रति अपनी आक्रामक नीति के लिए चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने ऐलान किया था कि अगर वह फिर सत्ता में आते हैं तो वेस्ट बैंक-जॉर्डन हिल के हिस्सों पर कब्जा कर वहां पर यहूदी कॉलोनी बसाएंगे.
बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती की चर्चा हमेशा होती रही है. जन्मदिन के मौके पर भी बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बधाई दी थी. अभी सितंबर में ही बेंजामिन नेतन्याहू को भारत दौरे पर आना था, लेकिन चुनाव के चलते दौरे को टालना पड़ा.
aajtak.in