Advertisement

Iran Protest Live: उबल रहा ईरान... 50 शहरों में भड़की हिंसा की चिंगारी, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की झड़प में 8 मौतें

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 जनवरी 2026, 1:38 PM IST

Anti-Khamenei Protest Live Updates: ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने बैंक हॉलिडे घोषित करने के बाद देशभर में स्कूल, यूनिवर्सिटी और सरकारी संस्थानों को बंद कर दिया. इस कदम को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों को रोकने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि अधिकारियों का तर्क है कि ये फैसला बंद ठंड के मौसम में एनर्जी बचाने की ज़रूरतों के कारण लिया गया है लेकिन कई ईरानी इसे सुरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम मान रहे हैं.

ईरान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं (Photo-ITG)

Iran Protest: ईरान में अशांति बढ़ती जा रही है और लगातार सातवें दिन भी कट्टरपंथी शासन के खिलाफ जनता सड़कों पर है जिसने विद्रोह के हालात पैदा कर दिये हैं. देश के 50 से अधिक शहरों तक विरोध की आंच पहुंच गई हैं. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई है. बीते 2 दिनों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं. शहर-शहर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. हमादान के असदाबाद में प्रदर्शनकारी अवाम ने खामेनेई की फौज ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर यानी आईआरजीसी की बेस पर कब्जे का दावा किया है. विरोध के पीछे कारण ईरानी अर्थव्यवस्था की बुरी हालत है. कई प्रदर्शनकारियों को देश के सुप्रीम लीडर, अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ नारे लगाते सुना गया, जबकि कुछ ने राजशाही बहाल करने की मांग की.

1:38 PM (एक घंटा पहले)

Iran Protest:ईरान के क्राउन प्रिंस ने ट्रंप को कहा थैंक्यू

Posted by :- Kishor

ईरान के क्राउन प्रिंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके “मजबूत नेतृत्व और समर्थन” से ईरान में सरकार-विरोधी प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ा है. खुद को 46 साल से जारी शासन को खत्म करना चाहने वाले प्रदर्शनकारियों का संदेशवाहक बताते हुए क्राउन प्रिंस ने कहा कि उनके पास ईरान में “स्थिर संक्रमण” की स्पष्ट योजना है. उन्होंने क्षेत्र में शांति और समृद्धि बहाल करने के लिए अमेरिका के साथ रिश्ते दोबारा मजबूत करने की भी वकालत की.
 

11:54 AM (3 घंटे पहले)

Iran Protest: कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Posted by :- Kishor

कनाडा ने ईरान के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट की है जिसमें नागरिकों को  “सभी तरह की यात्रा से बचने” को कहा गया है. इसमें ईरान में बढ़ती महंगाई व आर्थिक कठिनाइयों के खिलाफ जारी प्रदर्शनों का जिक्र किया गया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान में मौजूद कनाडाई नागरिकों पर ईरानी अधिकारियों की कड़ी निगरानी और पूछताछ हो सकती है. सलाह में यह भी कहा गया है कि लोग लो-प्रोफाइल रहें और अजनबियों के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें.

11:05 AM (4 घंटे पहले)

Iran Unrest Live: तेहरान की धमकी- अमेरिका के हमले की स्थिति में करेगा ‘आत्मरक्षा’

Posted by :- Kishor

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को पत्र लिखकर देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर आपत्ति जताई है. एक्सियोस के पत्रकार बराक राविड के मुताबिक, पत्र में तेहरान ने कहा है कि यदि अमेरिका हमला करता है तो ईरान “निर्णायक और अनुपातिक आत्मरक्षा” में जवाबी कार्रवाई करेगा.

9:58 AM (5 घंटे पहले)

Anti-Khamenei Protest: अमेरिका के खिलाफ यूएन पहुंचा ईरान

Posted by :- Kishor

ईरान ने प्रदर्शनों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों पर संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने महासचिव और यूएन सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तेहरान के खिलाफ दी गई “अवैध धमकियों” की निंदा करने का आग्रह किया है.
 

Advertisement
9:30 AM (5 घंटे पहले)

Protest in Iran:सातवें दिन भी जारी हैं विरोध प्रदर्शन, 8 की मौत

Posted by :- Kishor

ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और बाजार बंद सातवें दिन भी जारी हैं. अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी (HRANA) के अनुसार, अब तक कम से कम आठ प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. अशांति की शुरुआत सोमवार को तेहरान में बाजार बंद होने से हुई थी, जो अब 22 प्रांतों के 46 शहरों के 113 स्थानों तक फैल चुकी है. HRANA के मुताबिक मशहद, जाहेदान, कजविन, हमदान और तेहरान समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुए. इस दौरान भारी सुरक्षा तैनाती, बल प्रयोग और नई गिरफ्तारियों की खबरें सामने आई हैं.
 

9:23 AM (6 घंटे पहले)

Iran Protest: ब्रिटिश सांसद का दावा- कई ईरानी अधिकारी विदेश में 'सुरक्षित ठिकाना' ढूंढ रहे होंगे

Posted by :- Kishor

ब्रिटेन के कंजर्वेटिव सांसद और पूर्व सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंधट ने कहा कि ईरान के सिस्टम में बड़े अधिकारी पहले से ही विदेशी खुफिया एजेंसियों से संपर्क कर रहे होंगे. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, "कितने वरिष्ठ शासन अधिकारी विदेशी खुफिया अफसरों से संपर्क कर रहे हैं और शासन के गिरने पर सुरक्षा के बदले रहस्य सौंप रहे हैं? नेतृत्व को शक है कि कई लोग सुरक्षित ठिकाने की तलाश में हैं, लेकिन सिर्फ शक करने से कुछ हासिल नहीं होगा,क्योंकि कई नेता खुद भी ऐसा कर रहे हैं."

8:24 AM (6 घंटे पहले)

Iran Protest: रियाल के घटते दाम को लेकर लोग चिंतित

Posted by :- Kishor

दरअसल ईरान में विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत रियाल के घटते दाम के खिलाफ हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर 42 हजार रियाल को पार कर चुका है. महंगाई दर 40 प्रतिशत तक जा चुकी है.सरकार का कहना है कि इकॉनोमी की बदहाली को दुरुस्त करने के लिए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन की कैबिनेट ने पूर्व अर्थशास्त्र मंत्री अब्दोलनासर हेम्मती को सेंट्रल बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है.

7:44 AM (7 घंटे पहले)

Iran Protest News: प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प

Posted by :- Kishor

ईरान के कई हिस्सों से प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच तीख झड़प की खबरें सामने आई हैं. विरोध प्रदर्शन तेज होने के साथ हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. कुछ इलाकों में सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, जबकि प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते दिखे.

7:35 AM (7 घंटे पहले)

Anti-Khamenei Protest: ईरानी अधिकारी ने अमेरिका और इजरायल पर लगाया आरोप

Posted by :- Kishor

ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी अली लारिजानी ने ईरान में हो रहे प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाया है. अधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शनों के जवाब में यह आरोप अक्सर लगाया जाता रहा है. लारिजानी ने एक्स पर लिखा, “ट्रंप को यह समझना चाहिए कि इस घरेलू मामले में अमेरिका का दखल पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगा और अमेरिकी हितों के विनाश का कारण बनेगा. अमेरिकी जनता को यह जानना चाहिए कि इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत ट्रंप ने ही की है और उन्हें अपने सैनिकों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.”

Advertisement
7:30 AM (7 घंटे पहले)

Protest in Iran: खामेनेई के खिलाफ जमकर हो रही नारेबाजी

Posted by :- Kishor

ईरान की सड़कों पर सुप्रीम लीडर खामेनेई को तानाशाह बताकर मुर्दाबाद वाले नारे बुलंद हो रहे हैं. तेहरान से शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन ईरान के दूसरे इलाकों में भी फैलता जा रहा है. उग्र प्रदर्शनकारी एक तो ईरान में तबाह हो रही इकॉनोमी का विरोध कर रहे हैं. दूसरे खामेनेई हुकूमत का विरोध कर रहे हैं और तीसरे ईरान से निर्वासित शाह रेजा पेहलावी का समर्थन भी कर रहे हैं.