कनाडा ने ईरान के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट की है जिसमें नागरिकों को “सभी तरह की यात्रा से बचने” को कहा गया है. इसमें ईरान में बढ़ती महंगाई व आर्थिक कठिनाइयों के खिलाफ जारी प्रदर्शनों का जिक्र किया गया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान में मौजूद कनाडाई नागरिकों पर ईरानी अधिकारियों की कड़ी निगरानी और पूछताछ हो सकती है. सलाह में यह भी कहा गया है कि लोग लो-प्रोफाइल रहें और अजनबियों के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें.