भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री दे रहा ईरान, बस ये शर्त माननी है जरूरी!

ईरान ने बीते रविवार चार फरवरी से भारतीयों के लिए वीजा फ्री सर्विस शुरू कर दी है. हालांकि, इसमें बस यह कंडीशन है कि आने वाला यात्री सिर्फ हवाई यात्रा के जरिए ही पहुंचे. कोई सड़कमार्ग से आता है तो वीजा अप्लाई करना होगा.

Advertisement
ईरान सुप्रीम लीडर ईरान सुप्रीम लीडर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

इस्लामिक देश ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री एंट्री रविवार 4 फरवरी से शुरू कर दी है. इसकी घोषणा कुछ समय पहले कर दी गई थी. ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिए वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दी है. हालांकि, अगर कोई भारतीय सड़कमार्ग से ईरान जाता है तो उसे वीजा के लिए अप्लाई करना जरूरी है. सिर्फ हवाई यात्रा से जा रहे भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री है.

Advertisement

आधिकारिक ईरानी न्यूज समाचार एजेंसी (आईआरएनए) की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सरकार का यह कदम पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देना है. ईरान की तरह मलेशिया और श्रीलंका ने भी कुछ समय पहले भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दी थी.

ईरान के पर्यटन मंत्री एजातुल्ला जर्गहामी ने समाचार एजेंसी आईआरएनए से कहा था कि ईरान सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ पश्चिमी चैनलों पर ईरान के खिलाफ दिखाई देने वाले 'ईरानोफोबिया' से लड़ना है.

ईरान ने बीते साल 26 नवंबर को 18वें भारत-ईरान विदेश कार्यालय परामर्श की मेजबानी की थी, जिसमें भारतीय विदेश सचिव मोहन क्वात्रा ने हिस्सा लिया था. विदेश सचिव की यात्रा के बाद विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया था. बयान में कहा था कि दोनों पक्षों ने व्यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आगे उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की है. 

Advertisement

ईरान में हुई इस बैठक के कुछ समय बाद ही यह खबर आ गई थी कि ईरान ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री करने की घोषणा कर दी थी. 

इन देशों में वीजा फ्री घूम सकते हैं भारतीय
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय यात्रियों के लिए मलेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका ने वीजा फ्री करने का ऐलान किया था. इसके अलावा भारतीय नागरिकों को अंगोला, बारबाडोस, भूटान, बोलिविया, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, बुरुंडी, कम्बोडिया, केप वर्डे आइलैंड, कोमोरो आइलैंड, कुक आइलैंड, जिबूती, डोमिनिका, अल सल्वाडोर, इथियोपिया, फिजी, गैबन, ग्रेनाडा, गुएना बिसाउ, हैती, इंडोनेशिया, जमैका, जॉर्डन, कजाखस्तान, मॉरिटैनिया, मॉरिशस, माइक्रोशिया, मॉन्टेसेराट, मोजाम्बिक, म्यांमार, नेपाल, निउए, ओमान, पालाउ आईलैंड, कतर, रवांडा, सामोआ, सेनेगल, सेशेल्स, सिएए लियोन, सोमालिया, श्रीलंक, सैंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंस, तंजानिया, थाईलैंड, तिमोर, टोगो, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, ट्यूनीशिया, तुवालु, वनुआतु, जिम्बाब्वे और ग्रेनाडा शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement