'शेख हसीना ने वहां बैठकर राजनीति की तो भारत इसका...', बांग्लादेश के मंत्री की गीदड़भभकी

बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्री नाहिद इस्लाम ने कहा कि, अगर शेख हसीना नई दिल्ली में बैठकर किसी भी तरीके से राजनीति करती हैं तो उसका जिम्मेदार खुद भारत होगा. नाहिद हुसैन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब शेख हसीना ने ऑनलाइन माध्यम से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन के जरिए एकजुट करने की कोशिश में हैं. शेख हसीना के विरोध में बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

Advertisement
नाहिद इस्लाम नाहिद इस्लाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री नाहिद इस्लाम ने कहा कि, अगर शेख हसीना नई दिल्ली में बैठकर किसी भी जरिए से यहां की राजनीति में शामिल होती हैं तो उसका जिम्मेदार भारत खुद होगा. बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्री नाहिद इस्लाम ने अपने बयान में कहा कि, "भारत ने शेख हसीना को शरण दी और उसके पास इसकी कुछ वजह भी हैं. हमने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए कहा है जो एक कूटनीतिक मुद्दा है. लेकिन अगर शेख हसीना वहां से राजनीति करने की कोशिश करेंगी और वहां बैठकर राजनीतिक सभाओं को संबोधित करेंगी तो इस सबकी जिम्मेदार भारत सरकार होगी."

Advertisement

बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्री नाहिद इस्लाम ने राजधानी ढाका में एक किताब के विमोचन के दौरान यह बयान दिया. नाहिद इस्लाम ने आगे कहा कि, "अगर फरवरी या मार्च में कोई भी संभावित अराजकता होती है तो उसका जवाब देने के लिए हम सड़कों पर उतर जाएंगे. हम अपना विरोध जारी रखेंगे. हमारी एकता में फूट डालने की कोशिशें की जा रही हैं और इनका जवाब देने के लिए हम हमेशा तैयार हैं."

बांग्लादेश में बढ़ रहा तनाव, आमने-सामने की तैयारी में दोनों पक्षों के समर्थक

नाहिद हुसैन का यह बयान उस समय आया है, जब शेख हसीना ने ऑनलाइन माध्यम से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन के जरिए एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी ने भी एक बार वापसी का बिगुल फूंक दिया है और हिंदू उत्पीड़न व मोहम्मद यूनुस की सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. 

Advertisement

इसी विरोध में बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान ही बुधवार रात को प्रदर्शनकारियों ने संग्रहालय बनाए जा चुके बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित घर में तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया.

बांग्लादेश में दोनों पक्षों के राजनीतिक विवाद की वजह से तनाव बढ़ता जा रहा है. पिछले साल बांग्लादेश में शुरू हुए छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही शेख हसीना कई महीनों से भारत में हैं. प्रदर्शन के दौरान उस समय जब सत्ता पलट हुई तो शेख हसीना बांग्लादेश से भागकर भारत आ गई थीं. तभी से भारत ने उन्हें शरण दी हुई है. लेकिन अब शेख हसीना अपनी वापसी की कोशिशों में लग गई हैं. 

यही वजह है कि, शेख हसीना भारत में बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही हैं. 

शेख हसीना बोलीं- मुझे और मेरी बहन को मारने के लिए शुरू हुआ था आंदोलन

गुरुवार को शेख हसीना ने आवामी लीग पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि, उनके खिलाफ बांग्लादेश में जो आंदोलन किया जा रहा है, वह असल में उनकी हत्या का प्रयास है. शेख हसीना ने कहा कि, मोहम्मद यूनुस ने उन्हें और उनकी बहन को मारने की योजना बनाई थी. 

Advertisement

शेख हसीना ने फेसबुक लाइव के जरिए पार्टी के संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अल्लाह ने मुझे इन हमलों के बावजूद भी जिंदा रखा है तो जरूर कुछ काम करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इतनी बार मौत को कैसे मात दे देती? 

वहीं शेख हसीना ने संबोधन में अपने आवास पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि, उनके घर को आग क्यों लगाई गई. वह बांग्लादेश के लोगों से इंसाफ मांगती हैं. उन्होंने क्या बांग्लादेश के लिए कुछ नहीं किया? आखिर उनका इतना अपमान क्यों किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement