'तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए...', केन्या में हिंसक प्रदर्शन के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

मंगलवार को टैक्स वृद्धि का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने केन्या की संसद में घुसने की कोशिश और आग लगा दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं. स्थिति के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
केन्या में टैक्स वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं केन्या में टैक्स वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:48 AM IST

केन्या में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते भारत ने अपने नागरिकों को अफ्रीकी देश में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी है. केन्या में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को एक्स पर एक एडवाइजरी पोस्ट में कहा, "मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित करने और स्थिति साफ होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से बचने की सलाह दी जाती है."

Advertisement

भारतीय उच्चायोग ने कहा कि केन्या में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपडेट के लिए स्थानीय समाचार और मिशन की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल का पालन करना चाहिए. भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. एक आधिकारिक अनुमान के अनुसार, वर्तमान में केन्या में लगभग 20,000 भारतीय रह रहे हैं.

दरअसल, मंगलवार को टैक्स वृद्धि का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने केन्या की संसद में घुसने की कोशिश और आग लगा दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सौतेली बहन नैरोबी ओबामा भी शामिल थीं, जिन पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता: राष्ट्रपति रूटो

स्थिति को लेकर केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. टैक्स डिबेट को खतरनाक लोगों ने हाईजैक कर लिया. अराजकता के पीछे जो लोग हैं, उनकी पहचान की जा रही है. हम आज की देशद्रोही घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देंगे. हमें अपराध को लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति से अलग करना होगा.

Advertisement

प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति रूटो पर लगा रहे आरोप

बता दें कि केन्या की राजधानी नैरोबी और देश भर के अन्य शहरों में केन्याई संसद द्वारा टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव करने वाले एक विवादास्पद विधेयक को पारित करने के बाद हिंसक झड़पें और प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने केन्या के राष्ट्रपति रूटो पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2022 में राष्ट्रपति बनने के बाद जनता के साथ धोखा किया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि रूटो ने गरीबों की मदद करने का वादा किया था. उन्होंने टैक्स न बढ़ाने और लोन की लागत को कम करने के लिए सरकार के नए वित्त विधेयक को पूरी तरह से खारिज करने की बात कही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement