हिलेरी क्लिंटन का ऐलान- 2020 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ूंगी

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगी. क्लिंटन ने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने किसी प्रकार के चुनाव प्रचार की संभावना से भी इनकार किया.

Advertisement
 हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो) हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि वह राजनीति से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखती रहेंगी और उन मुद्दों के लिए लोगों की आवाज बुलंद करती रहेंगी जिन पर वह भरोसा करती हैं.

सीएनएन न्यूज चैनल के मुताबिक, 2016 राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा, "मैं इस चुनाव के लिए नहीं लड़ूंगी. लेकिन मैं उन मुद्दों के लिए अपनी बात जरूर रखती रहूंगी."

Advertisement

अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार झेलने वाली क्लिंटन ने कहा, मैं जिन बातों में यकीन करती हूं उन पर काम करना और बोलना और उनके समर्थन में खड़ा होना जारी रखूंगी.

उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि लोग यह जान लें कि, मैं अपनी बात कहती रहूंगी. और मैं कहीं नहीं जा रही हूं. उन्होंने कहा, हमारे देश में क्या कुछ दांव पर लगा है, जिस तरह की चीजें फिलहाल हो रही हैं वह मुझे बहुत परेशान कर रही हैं.

 क्लिंटन ने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने किसी प्रकार के चुनाव प्रचार की संभावना से भी इनकार किया.  क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की चाह रखने वाले कई दावेदारों से बात की है और उनसे कहा है, किसी भी चीज को कम आंकने की गलती न करें. हमारे पास ट्रंप प्रशासन द्वारा तोड़े गए वादों एवं वास्तविक समस्याओं की सूची बहुत लंबी है.

Advertisement

हिलेरी ने कहा कि उन्हें न्यूयॉर्क में रहना पसंद है और उन्होंने राज्य की सीनेटर के रूप में जो समय बिताया है उसके लिए वह बहुत आभारी हैं. हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी जीतकर इतिहास रच दिया. वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़ी पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनी थी. हिलेरी क्लिंटन की इन टिप्पणियों से उन अटकलों पर विराम लग गया है कि वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement