'मदद के लिए चिल्लाती रही...' Facebook Live के दौरान लड़की ने तोड़ा दम

मौत से पहले लड़की हंसते-मुस्कुराते पूल में उतरते हुए नजर आती है. लेकिन करीब तीन मिनट बाद वह पानी में डूब जाती है. वह मदद के लिए भी चिल्लाती है. लेकिन उसके आसपास कोई नहीं होता है. मामले में पुलिस ने कहा कि एक लड़की को पानी से निकाला गया था, जिसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
नहाते वक्त पानी में डूब गई लड़की (Pic- Facebook) नहाते वक्त पानी में डूब गई लड़की (Pic- Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

23 साल की एक लड़की की स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. नहाते वक्त उसने फेसबुक लाइव किया था. लड़की की मौत उसके ही कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद फेसबुक ने उसके वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर उसकी जांच कर रही है. 

ये मामला कनाडा का है. टोरंटो स्टार के मुताबिक, पूल में डूबने वाली लड़की का नाम हेलेन न्याबुतो है. हेलेन पेशे से एक नर्स थीं और मूल रूप से केन्या की रहने वाली थीं. जॉब के सिलसिले में वह कनाडा शिफ्ट हुई थीं. 

Advertisement

लेकिन 18 अगस्त को होटल के पूल में नहाते वक्त पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. पूल में नहाते वक्त हेलेन फेसबुक पर लाइव थीं. ऐसे में उनके साथ हुआ पूरा हादसा लाइव रिकॉर्ड हो गया. हालांकि, बाद में फेसबुक ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया. 

फेसबुक लाइव में कैद हुई मौत 

मौत से पहले हेलेन हंसते-मुस्कुराते पूल में उतरते हुए नजर आती हैं. मगर करीब तीन मिनट बाद वह पानी में लड़खड़ाते और डूबती हुई दिखाई पड़ती हैं. हेलेन मदद के लिए भी चिल्लाती हैं. कुछ ही देर में वह पानी में डूब जाती हैं और उनका फेसबुक लाइव बंद हो जाता है. 

कुछ देर बाद जब होटल के कर्मचारी हेलेन की बॉडी को पूल में उतराते हुए देखते हैं, तो हड़कंप मच जाता है. जिसके बाद फौरन पुलिस को फोन किया गया. मामले में ओंटारियो पुलिस ने कहा कि एक लड़की को पानी से निकाला गया था, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल मौत की जांच की जा रही है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement