प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे से पहले भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिग्लर ने कहा है कि भारत और फ्रांस के रिश्ते सिर्फ आर्थिक फायदों तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने कहा, "समय कठिन है. बीते 70 सालों में जिस मार्केट पर हमने इंटरनेश्नल सिस्टम बनाया है वह आज गिर रहा है. आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी कई चुनौतियों का हमें सामना करना है." एलेक्जेंडर जिग्लर ने यह बातें अपने विदाई समारोह में कही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की आधिकारिक फ्रांस यात्रा के लिए गुरुवार को रवाना होंगे. दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. रक्षा क्षेत्र, परमाणु ऊर्जा, आतंकवाद समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. एलेक्जेंडर जिग्लर ने आगे कहा, "भारत और फ्रांस का रिश्ता सिर्फ कूटनीति तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक 'एजेंशियल नेचर' है."
फ्रांस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE और बहरीन जाएंगे. इसके बाद G7 Summit के लिए वह 25 अगस्त को वापस फ्रांस लौटेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 26 अगस्त को पेरिस में मुलाकात होगी. फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और ट्रंप मिलेंगे. बता दें इस द्विपक्षीय बैठक से पहले ट्रंप ने हाल ही में एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया था.
aajtak.in