US: पूर्व राष्ट्रपति रीगन की पत्नी नैंसी का निधन

नैंसी रीगन का कैलिफोर्निया स्थित अपने घर बेल.एयर में निधन हो गया. वह 'जस्ट से नो' अभियान को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.

Advertisement
नैंसी रीगन की फाइल फोटो नैंसी रीगन की फाइल फोटो

स्‍वपनल सोनल

  • लॉस एंजिलिसि,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की पत्नी नैंसी रीगन का रविवार को निधन हो गया. वह 94 साल की थीं और लंबे समय से अल्जाइमर बीमारी से ग्रसित थीं.

नैंसी रीगन का कैलिफोर्निया स्थित अपने घर बेल.एयर में निधन हो गया. वह 'जस्ट से नो' अभियान को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.

बता दें कि यह अभियान बच्चों और किशोरों को नशे से दूर रखने के लिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement