यूक्रेन के विदेश मंत्री का बड़ा आरोप, महिलाओं से बलात्कार कर रहे हैं रूसी सैनिक

रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच दावों और उन दावों को गलत बताने की खबरें आती हैं. यूक्रेन ने रूसी सैनिकों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है, तो वहीं यूक्रेन ने रूसी मीडिया के इस दावे को झूठा बताया है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पोलैंड चले गए हैं.

Advertisement
रूसी सैनिकों पर बलात्कार करने का आरोप रूसी सैनिकों पर बलात्कार करने का आरोप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा- बलात्कार के कई मामले सामने आए
  • उन्होंने बलात्कार की घटनाओं का सबूत नहीं दिया

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को 9 दिन का समय हो गया है. कीव के पास रूसी सेना पहुंच चुकी है और लगातार तबाही मचा रही है. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के शहरों में बलात्कार कर रहे हैं. 

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के शहरों में बलात्कार किया है. हालांकि रूसी सैनिकों द्वारा रेप के मामलों का उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि वह भी इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकी है. 

Advertisement

कुलेबा ने लंदन के चैथम हाउस में एक कार्यक्रम में कहा, 'जब आपके शहरों पर बम गिरते हैं, जब सैनिक कब्जे वाले शहरों में महिलाओं के साथ बलात्कार करते हैं, अफसोस कि ऐसे बहुत से मामले हैं, जब रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी शहरों में महिलाओं का बलात्कार किया है, तो अंतरराष्ट्रीय कानून की ज़रूरत के बारे में बोलना मुश्किल हो जाता है.'

कुलेबा ने आगे कहा, 'लेकिन यह सभ्यता की एकमात्र ऐसी चीज़ है जो हमारे पास है और यह सुनिश्चित करती है कि आखिरकार इस युद्ध को संभव बनाने वाले सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.'

आपको बता दें कि यूक्रेन यह दावा भी कर चुका है कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को पिछले एक हफ्ते में तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि कीव में उनको मारने के लिए 400 हत्यारे भेजे गए थे. रूस ने इस काम के बदले उनको बड़ा ईनाम देने की घोषणा भी की है.

Advertisement

इसके साथ ही, रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पोलैंड पहुंच गए हैं. रूसी मीडिया ने अब उनके पोलैंड में होने की जानकारी दी है. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया है कि जेलेंस्की के पोलैंड जाने की खबर गलत है, जेलेंस्की कीव में ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement