दुबई: बुर्ज खलीफा के पास बहुमंजिला इमारत में लगी आग
दुबई में बुर्ज खलीफा के पास की इमारत में आग लगी है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या इमारत में आग लगने से कोई घायल हुआ या नहीं. आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था.
दुबई में बुर्ज खलीफा के पास की बहुमंजिला इमारत में सोमवार को आग लग गई. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या इमारत में आग लगने से कोई घायल हुआ या नहीं. दरअसल आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था.
इमारत में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इमारत से धुंआ उठते देखा जा सकता है.यह आग डेवलपर ‘एमार’ के ‘8 बुलेवार्ड वॉक’ नामक टावरों की सीरीज से जुड़ी एक इमारत में लगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग इमारत के निचले अपार्टमेंट में लगी और देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग सहित इमरजेंसी सेवाएं मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया.
अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. लेकिन क्योंकि प्रशासन ने समय रहते दमकल को सूचित कर दिया, ऐसे में ज्यादा नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा रहा है. किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं आ रही है.
aajtak.in