प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मंगलवार को फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को ईद की मुबारकबाद दी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान कतर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यक्तिगत रूप से देखभाल करने के लिए शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की सराहना की. वहीं शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने कतर में भारतीय समुदाय के योगदान का विशेष रूप से भारतीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका की तारीफ की.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा हालात में भारत से कतर को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए भारतीय अधिकारियों द्वारा ध्यान दिए जाने पर भी चर्चा की. साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ने शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के आगामी 40वें जन्मदिन के लिए अपनी हार्दिक बधाई दी, और उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि कतर में शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को खेल और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है जो कई सरकारी पदों पर कार्यरत हैं.
गीता मोहन