आफरीदी के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी हुए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को भी कोरोना हो गया है. आफरीदी के अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
यूसुफ रजा गिलानी यूसुफ रजा गिलानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

  • पाकिस्तान के पूर्व PM यूसुफ रजा गिलानी कोरोना पॉजिटिव
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आफरीदी भी संक्रमित

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले शनिवार को ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक की थी.

Advertisement

यूसुफ रजा गिलानी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन नेता शाहिद खाकान अब्बासी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद शाहिद खाकान अब्बासी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था.

दिल्ली में कोरोना का कहर, अमित शाह ने केजरीवाल के साथ बुलाई हाई लेवल बैठक

कई पाकिस्तानी नेताओं को हो चुका है कोरोना

कई पाकिस्तानी नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रांतीय विधायक चौधरी अली अख्तर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.

महाराष्ट्र: कोरोना टेस्ट के लिए रेट फिक्स, 2200 में लैब, 2800 में घर से जांच

13 जून को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी और यूसुफ रजा गिलानी की कोरोना रिपोर्ट आई है. आफरीदी ने तो खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से ही आफरीदी लगातार पाकिस्तान में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे. वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे.

Advertisement
कौन हैं यूसुफ रजा गिलानी

यूसुफ रजा गिलानी की गिनती पाकिस्तान के दिग्गज नेताओं में होती है. गिलानी ने 25 मार्च 2008 को पाकिस्तान के 18वें प्रधानमंत्री के लिए शपथ ली थी. 2012 में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गिलानी को अयोग्य करार दिया था और कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उन्हें 26 अप्रैल 2012 को प्रधानमंत्री पद से निष्कासित कर दिया गया था. पाकिस्तान स्थित अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी और एक अन्य पूर्व मंत्री पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. लेकिन यूसुफ रज़ा गिलानी ने सिंथिया डी रिची के आरोपों को खारिज किया था. इसके बाद गिलानी ने सिंथिया डी रिची को लीगल नोटिस भी भेजा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement