'शंघाई का मेयर पता नहीं...अमेरिकी चुनाव की चिंता', चीन की सोशल मीडिया पर US का शोर

चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीइबो पर 730 पोस्ट जो बाइडेन के बारे में डाले जा चुके हैं, वीइबो को आप चीन का ट्विटर मान सकते हैं. जबकि फेसबुक जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माने जाने वाले वी चैट पर जो बाइडेन को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है.

Advertisement
चीन के युवाओं में अमेरिकी चुनाव की चर्चा (फोटो- पीटीआई) चीन के युवाओं में अमेरिकी चुनाव की चर्चा (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • चीन की सोशल मीडिया में अमेरिकी चुनाव को लेकर सरगर्मी
  • करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर दे रहे हैं प्रतिक्रिया
  • बाइडेन को लेकर लोगों में अलग-अलग राय

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर चीन के सोशल मीडिया में जबर्दस्त सरगर्मी है और लोग बड़ी उत्सुकता से नतीजों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जो बाइडेन का प्रोफाइल खंगाला जा रहा है तो चीन का युवा वर्ग चीन को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के रुख को भांपने में लगा है. 

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीइबो पर 730 पोस्ट जो बाइडेन के बारे में डाले जा चुके हैं, वीइबो को आप चीन का ट्विटर मान सकते हैं. जबकि फेसबुक जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माने जाने वाले वी चैट पर जो बाइडेन को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. 

Advertisement

एक वीइबो यूजर ने कहा कि यहां लोगों को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की इतनी चिंता रहती है, लेकिन मुझे तो यहां ये भी पता नहीं है कि शंघाई का मेयर कौन है?

वीइबो पर कई चीनी नागरिक अपनी प्रतिक्रिया में लिख रहे हैं कि कहीं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने से ही इनकार न करें. 

देखें: आजतक LIVE TV 

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, " जब बाइडेन अगले महीने व्हाइट हाउस आएंगे तो उनके सामने कई चुनौतियां होंगी, इसमें से यह भी होगा कि ट्रंप को कैसे व्हाइट हाउस से बाहर करें."

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में अमेरिका के चुनाव के मुद्दे पर बहस किया जा रहा है. ऐसे ही एक टॉपिक 'अमेरिकी मतदाताओं की भावनाएं बंटी हुई है' पर 81 मिलियन लोगों ने देखा. 

चीनी सोशल मीडिया पर नजर रखने वाले एक शख्स ने कहा कि कई लोग उनके यहां बाइडेन की तारीफ कर रहे हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों को सलाह दे रहे हैं कि कोई भी प्रतिक्रिया देने से पहले बाइडेन के बयानों का थोड़ा इंतजार किया जाए. 

Advertisement

चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री में मेई सिन्यू नाम के रिसर्चर ने लिखा, "ये बाइडेन के लिए जीत है, चीन की जीत नहीं है, अगर लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो, ये संभव है कि ये अमेरिका की भी चीन नहीं है. शांति रहिए."

बता दें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन अबतक 290 इलेक्टोरल वोट लेकर अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं, जबकि ट्रंप के खाते में अबतक मात्र 214 इलेक्टोरल वोट आए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement