चीन में नहीं थमा कोरोना का सिलसिला, फिर मिले 16 नए केस

चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 नए केस सामने आए. चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,881 हो चुकी है.

Advertisement
चीन के वुहान शहर में शुरू हुए कोरोना वायरस (फोटो-PTI) चीन के वुहान शहर में शुरू हुए कोरोना वायरस (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

  • चीन में नहीं थम रहा है कोरोना का सिलसिला
  • संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 82,881

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 नए केस सामने आए. अब चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,881 हो चुकी है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीजिंग में मंगलवार को ये जानकारी दी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने बताया कि सोमवार को शंघाई में एक मामला सामने आया. वह संक्रमित शख्स विदेश से चीन लौटा था. सभी संक्रमित मरीजों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है. बता दें कि चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. उसके बाद वुहान से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया.

इससे पहले, चीन में सोमवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए थे. चीन में 4,630 लोग इस जानलेवा वायरस से जान गंवा चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि बिना लक्षण वाले मरीज वे होते हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में सूजन जैसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देते. हालांकि उनके दूसरे लोगों में बीमारी फैलाने का खतरा होता है.

Advertisement

अमेरिका के जॉन हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुए कोरोना वायरस से दुनियाभर के 182 देशों में 251,562 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement