उत्तरी अफगानिस्तान में जोरदार धमाका, 16 की मौत, 24 घायल

उत्तरी अफगानिस्तान में विस्फोटक धमाके की खबर आई है. इस धमाके में 16 लोगों की जान चली गई तो वहीं 24 लोग इस हमले में घायल हो गए.

Advertisement
उत्तरी अफगानिस्तान में जोरदार धमाका उत्तरी अफगानिस्तान में जोरदार धमाका

aajtak.in

  • काबुल,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

उत्तरी अफगानिस्तान में विस्फोटक धमाका हुआ है. इस धमाके में करीब 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. साथ ही 24 लोग इस हमले में घायल भी हुए हैं. वहीं तालिबानी अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में हुई मौतों में 10 छात्र हैं.

अफगानिस्तान में इस तरह के धमाके आए दिन देखने को मिलते हैं. 2 महीने पहले काबुल में गृह मंत्रालय के पास बनी मस्जिद में जोरदार विस्फोट हुआ था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक उस विस्फोट में चार लोगों की जान चली गई जबकि 25 लोग घायल हुए थे. 

Advertisement

तालिबान ने तब बताया था कि काबुल में सरकारी मंत्रालय की मस्जिद में उस समय विस्फोट हुआ, जब अधिकारी और आगंतुक नमाज पढ़ रहे थे. अब्दुल नफी ताकोर ने कहा, 'मस्जिद का इस्तेमाल आगंतुकों और कभी-कभी आंतरिक मंत्रालय के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है.' मंत्रालय परिसर काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है, जो बेहद सुरक्षित इलाका है.

पाकिस्तान में भी हुआ विस्फोट

गौरतलब है कि ऐसा ही एक आत्मघाती विस्फोट पाकिस्तान में भी हुआ. दरअसल एक आत्मघाती हमलावर ने बुधवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पोलियो कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक गश्ती पुलिस ट्रक के पास खुद को उड़ा लिया. इस आत्मघाती हमले में करीब तीन लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. जिसमें 20 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Advertisement

पाक में पोलियो रोधी वर्कर्स को बनाया जा रहा निशाना 

हमलावर ने क्वेटा के बलेली इलाके में अर्धसैनिक बल कांस्टेबुलरी ट्रक को निशाना बनाया. यह ट्रक चल रहे अभियान में पोलियो कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने जा रहा था. क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIGP) गुलाम अजफर महेसर ने हमले की पुष्टि की और कहा कि हमले में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 20 पुलिसकर्मी, एक महिला और एक बच्चा शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement