कपल ने एयरपोर्ट के चेक इन काउंटर पर नवजात को छोड़ा, वजह ऐसी कि कोई भी हो जाए शर्मिंदा

इजरायल के तेल अवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक कपल ने अपने नवजात को छोड़ दिया और फ्लाइट के लिए भाग गए. कपल ने बच्चे के लिए टिकट नहीं लिया था और जब चेक इन काउंटर पर उन्हें बच्चे के टिकट का पैसे देने को कहा गया तो वो बहस करने लगे. फिर जब फ्लाइट का टाइम हुआ तो अपने बच्चे को छोड़कर भागने लगे.

Advertisement
कपल अपने नवजात को छोड़कर भाग गया (Representational Image-Pexels) कपल अपने नवजात को छोड़कर भाग गया (Representational Image-Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

इजरायल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर हवाई अड्डे के कर्मचारी हैरान रह गए हैं. दरअसल, एक कपल अपने नवजात बच्चे को जानबूझकर एयरपोर्ट पर छोड़कर चला गया. कपल को अपनी फ्लाइट में देर होने लगी जिसके बाद वो अपने बच्चे को चेक-इन डेस्क पर छोड़कर चला गया. चेक-इन डेस्क के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने ऐसी घटना पहली बार देखी कि कोई कपल अपने इतने छोटे बच्चे को छोड़कर चला जाए.

Advertisement

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल अपने बच्चे के साथ तेल अवीव से ब्रसेल्स, बेल्जियम के लिए Ryanair एयरलाइंस से उड़ान भरने वाला था. Ryanair के चेक-इन डेस्क पर जब वो पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें अपने छोटे बच्चे के लिए भी टिकट लेना होगा.

इस बात को लेकर कपल ने कर्मचारियों से बहस करनी शुरू कर दी. दोनों ने अपने बच्चे के लिए एक एक्स्ट्रा टिकट खरीदने से इनकार कर दिया. इस बीच फ्लाइट का वक्त हो गया जिसके बाद दोनों पति-पत्नी अपने बच्चे को चेक-इन डेस्क पर ही छोड़कर फ्लाइट की तरफ भाग गए.

Ryanair के एक कर्मचारी ने स्थानीय मीडिया को बताया, 'हमने ऐसा कभी नहीं देखा. हमारे सामने जो हो रहा था, हमें तो विश्वास ही नहीं हुआ कि कोई माता-पिता अपने इतने छोटे बच्चे को कैसे छोड़कर जा सकते हैं.'

Advertisement

हालांकि, हवाईअड्डे के कर्मचारियों ने कपल को पकड़ लिया और उनसे कहा कि वो अपना बच्चा ले जाएं. घटना की जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों और पुलिस को बुलाया गया.

इजरायली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना पर दिए एक बयान में कहा, 'बेल्जियम पासपोर्टधारी एक जोड़ा अपने नवजात बच्चे को लेकर टर्मिनल 1 पर फ्लाइट के लिए पहुंचा. उनके बच्चे का टिकट नहीं था. कपल पहले ही देरी से पहुंचा था. फिर बिना बच्चे का टिकट लिए कपल फ्लाइट के लिए बोर्डिंग गेट की तरफ भागा. कपल ने अपने बच्चे को काउंटर पर ही छोड़ दिया.'

इजराइली पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि, बाद में बच्चा माता-पिता के पास चला गया था इसलिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई और जांच को रोक दिया गया. 

Ryanair की वेबसाइट के अनुसार नवजात बच्चे के लिए भी टिकट लेना पड़ता है जिसका शुल्क 27 डॉलर यानी 2,218 रुपये हैं. वेबसाइट पर बताया गया है कि अगर माता-पिता बच्चे को गोद में लेकर उड़ान भरते हैं तो उन्हें इतना टिकट शुल्क देना होगा. लेकिन अगर माता-पिता चाहते हैं कि बच्चा कार सीट में बैठकर ट्रैवल करे तो इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement