Advertisement

Bangladesh Protest Live: तारिक रहमान ने उस्मान हादी की कब्र पर दी श्रद्धांजलि, रॉकस्टार जेम्स के कॉन्सर्ट वेन्यू पर पत्थरबाजी

आशुतोष मिश्रा | नई दिल्ली | 27 दिसंबर 2025, 11:53 AM IST

Bangladesh Unrest Live Updates : बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद ढाका लौट आए हैं. बांग्लादेश में आगामी फरवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय चुनावों से पहले उनकी वतन वापसी से बीएनपी का मनोबल बढ़ा है. हालांकि, देश इस समय राजनीतिक अराजकता, अल्पसंख्यकों पर हमलों, हिंसक प्रदर्शनों से जूझ रहा है. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सामने हालात पर काबू पाने की बड़ी चुनौती है...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं का लखनऊ में उग्र प्रदर्शन. (Photo: PTI)

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद ढाका लौट आए हैं. बांग्लादेश में आगामी फरवरी में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से पहले बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष की वतन वापसी से पार्टी का मनोबल बढ़ा है. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बेटे तारिक रहमान ऐसे समय में लौटे हैं जब देश अराजकता की चपेट में है. प्रधानमंत्री शेख हसीना का सत्ता से बेदखल होना,अल्पसंख्यक हिंदुओं की मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं, कट्टरपंथी छात्र नेता उस्मान शरीफ हादी की हत्या, उसे न्याय दिलाने की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन, मीडिया कार्यालयों और सांस्कृतिक समूहों पर हमले ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है. 

शेख हसीना सरकार के खिलाफ उग्र छात्र आंदोलन के दम पर सत्ता में आई यूनुस की अंतरिम सरकार अब उसी लहर को नियंत्रित करने में कठिनाई महसूस कर रही है. हसीना की अवामी लीग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से खालिदा जिया और उनके बेटे तारिक रहमान की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के लिए चुनाव जीतना आसान हो गया है. संयुक्त राष्ट्र ने इस पर चिंता व्यक्त की है और यूनुस प्रशासन से मतदाताओं के चुनावी अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के दो लोगों की लिंचिंग की घटनाओं ने भारत में विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया है. यहां पढ़ें बांग्लादेश से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर का ताजा अपडेट

10:25 AM (एक घंटा पहले)

Bangladesh Unrest Live: बांग्लादेशी रॉक्स्टार जेम्स के कॉन्सर्ट वेन्यू पर पत्थरबाजी, 20 लोग घायल

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश के मशहूर रॉक बैंड 'नागर बौल' (Nagar Baul) का फरीदपुर डिस्ट्रिक्ट स्कूल के 185वें स्थापना दिवस समारोह के समापन दिवस पर होने वाला कॉन्सर्ट उस वक्त रद्द करना पड़ा, जब उपद्रवियों ने आयोजन स्थल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और स्टेज पर कब्जा करने की कोशिश की. इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए. कॉन्सर्ट में बांग्लादेशी रॉकस्टार जेम्स परफॉर्म करने वाले थे. पुलिस के अनुसार, जेम्स को शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे परफॉर्म करना था. कॉन्सर्ट शुरू होने से कुछ देर पहले, बाहरी लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने का प्रयास किया. जब सुरक्षाकर्मियों और आयोजकों ने उन्हें रोका, तो समूह ने पत्थर और ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं और मंच पर कब्जा करने की कोशिश की.स्कूल के छात्रों ने हमलावरों का विरोध किया और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

9:21 AM (2 घंटे पहले)

Hindu Man Mob Lynching: यूनुस प्रशासन के दौरान अल्पसंख्यकों पर हिंसा की 2900 घटनाएं

Posted by :- deepak mishra

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को बांग्लादेश की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों– जिनमें हिंदू, ईसाई और बौद्ध शामिल हैं, उनके खिलाफ जारी हिंसा को लेकर हम चिंतित हैं और इस मुद्दे को वहां की अंतरिम सरकार के समक्ष उठाया है. बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की करीब 2,900 घटनाएं दर्ज की गई हैं.'

9:17 AM (2 घंटे पहले)

Dhaka Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं की संपत्ति हड़पने की हो रही कोशिश- दिलीप घोष

Posted by :- deepak mishra

बंगाल भाजपा के नेता दिलीप घोष ने दावा किया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है ताकि उनकी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके. घोष ने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर हमले किए जा रहे हैं. लोग हिंदुओं की संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है… बांग्लादेश की कमजोर सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ है.'

9:16 AM (2 घंटे पहले)

Protest in Bangladesh: बांग्लादेश में NCP और जमात-ए-इस्लामी के बीच गठबंधन पर घमासान

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश में 12 फरवरी, 2026 को होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से पहले हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच, नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) और जमात-ए-इस्लामी के बीच जल्द ही सीट बंटवारे पर फैसला होने की उम्मीद है. हालांकि पार्टी के भीतर कई वरिष्ठ महिला नेताओं ने इसका विरोध किया है. महिला नेताओं का तर्क है कि एनसीपी ने पहले ही एक स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बना ली है और रूढ़िवादी जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन करने से यह कमजोर हो जाएगी और अंततः खत्म हो जाएगी. महिला नेताओं ने इस तरह के किसी भी समझौते के तहत चुनाव लड़ने से भी इनकार कर दिया है. जमात पर अतीत में चरमपंथी और उग्रवादी संगठनों से संबंध रखने के आरोप लगते रहे हैं.

Advertisement
8:08 AM (3 घंटे पहले)

Hindu Man Mob Lynching: जैन मुनि लोकेश ने हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Posted by :- deepak mishra

जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा की है. उन्होंने भारत सरकार से तत्काल और सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, 'हालात हद से ज्यादा बिगड़ चुके हैं. बिना देरी किए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे.'

7:57 AM (3 घंटे पहले)

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बंगाल BJP का मसाल जुलूस

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बंगाल भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिलीगुड़ी में मशाल जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारियों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे भी लगाए.

7:25 AM (4 घंटे पहले)

Bangladesh Unrest Live: उपद्रवियों के हंगामे के बाद बांग्लादेशी रॉकस्टार जेम्स का फरीदपुर कॉन्सर्ट रद्द

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश के मशहूर रॉकस्टार जेम्स का फरीदपुर में होने वाला एक म्यूजिक कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया, जब उपद्रवियों के एक समूह ने कार्यक्रम स्थल पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 15-20 छात्र घायल हो गए. यह कॉन्सर्ट फरीदपुर डिस्ट्रिक्ट स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला था. द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्सर्ट वेन्यू में एंट्री नहीं दिए जाने पर उपद्रवियों ने ईंट और पत्थर से हमला कर दिया और स्टेज पर कब्जा करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद दर्शकों ने उनका प्रतिरोध किया.

7:20 AM (4 घंटे पहले)

Bangladesh Protest: हादी के हत्यारों के पकड़े जाने तक जारी रहेंगे प्रदर्शन: इंकलाब मंच

Posted by :- deepak mishra

शरीफ उस्मान हादी द्वारा स्थापित राजनीतिक मोर्चा 'इंकलाब मंच' ने घोषणा की है कि छात्र नेता की हत्या के लिए जिम्मेदार सभी लोगों की गिरफ्तारी तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इंकलाब मंच ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के आधिकारिक आवास, कैंटोनमेंट या जमुना की घेराबंदी करने की भी धमकी दी है.

7:18 AM (4 घंटे पहले)

Tarique Rahman: बांग्लादेश में राष्ट्रीय चुनावों के लिए तारिक रहमान आज करेंगे नामांकन

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान आज राष्ट्रीय चुनावों के लिए बोगुरा-6 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले रहमान ने कल बांग्लादेश की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया था और वोटर आईडी कार्ड प्राप्त किया था.

Advertisement
7:12 AM (4 घंटे पहले)

Bangladesh Protest Live: तारिक रहमान आज उस्मान हादी की कब्र पर जाएंगे

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान आज ढाका में उस्मान हादी की कब्र पर जाएंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कट्टरपंथी छात्र नेता हादी को अज्ञात बंदूकधारियों ने 12 दिसंबर को ढाका के पल्टन इलाके में गोली मार दी थी. उसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके सिंगापुर ले जाया गया, जहां उसकी 18 सिंबर को अस्पताल में मौत हो गई थी. उस्मान हादी भारत विरोधी था.