बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल के बाद लंदन से ढाका पहुंच गए हैं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. तारिक के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में बीएनपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों हुजूम सड़कों पर उतर पड़ा है. वहीं, तारिक रहमान की वापसी को पार्टी फरवरी 2026 के चुनावों से पहले बड़ा राजनीतिक बढ़त मान रही है.
उधर, छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से बांग्लादेश में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार को ढाका में एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़क उठी. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. विस्फोट के बाद भड़की भीड़ ने देर रात को ढाका यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की, जिससे दहशत फैल गई. हमलावर काजी नजरुल इस्लाम की कविताएं और धार्मिक नारे लगाते हुए टेबल-कुर्सियां तोड़ते रहे.
बांग्लादेश में हिंसा से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें...
BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान का विमान ढाका पहुंच गया है. 17 साल बाद अपने वतन लौट रहमान अपने राजनीतिक जीवन की दूसरी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. एयरपोर्ट से बाहन निकलने के बाद रहमान पार्टी समर्थक और कार्यकर्ताओं के संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि वह रैली स्थल तक बुलेटप्रूफ बस से जाएंगे जो वहां से 300 फीट की दूरी पर स्थित है.
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार 17 साल बाद अपने वतन लौटे तारिक रहमान का विमान सिलहट एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हो गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये विमान स्थानीय समय अनुसार, करीब 12 बजे ढाका के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान की वापसी से पहले हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हवाई अड्डे के वीवीआईपी टर्मिनल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा की कई लेयर स्थापित की गई है, जहां सेना, बीजीबी, एयरफोर्स, पुलिस और रैब के जवान तैनात हैं. बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के अनुसार, ये फ्लाइट सुबह लगभग 11:45 बजे सिलहट होते हुए ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली है.
बीएनपी के कार्यकारी तारिक रहमान के विमान की बांग्लादेश के सिलहट एयरपोर्ट पर लैंडिंग हो गई हैं. बताया जा रहा है कि यहां से वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ढाका रवाना होंगे. द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक का विमान सिलहट के उस्मानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर गया है. यहां ये विमान कुछ देर रुकेगा और इसके विमान ढाका के लिए रवाना होगा. स्थानीय समय के अनुसार ये विमान सुबह करीब 11:45 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेगा. इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से बाहर निकाला जाएगा, जहां से वह बुलेटप्रूफ बस के जरिए कई कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचेंगे.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो तारिक अस्पताल में भर्ती अपनी मां और बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया से भी मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि शेख हसीना को वापस लौटने के लिए मजबूर न करके भारत ने सही मानवीय भावना से काम लिया है. उन्होंने हसीना को भारत की लंबे वक्त से मित्र बताया और इस बात पर जोर दिया कि जटिल कानूनी और संधि संबंधी मुद्दों को कुछ ही लोग समझ पाते हैं.
तिरुवनंतपुरम में बोलते हुए थरूर ने कहा कि इस मामले को सरकार पर उचित विचार के लिए छोड़ देना चाहिए, लेकिन संधि दायित्वों और अपवादों की विस्तृत जांच पूरी होने तक भारत को हसीना को सुरक्षित रूप से रहने की अनुमति देनी चाहिए, जबकि अधिकारी इस मुद्दे का आगे अध्ययन कर रहे हैं.
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट के बाद से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है. हाल ही में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद कट्टरपंथियों ने दीप चंद्र दास की पीट-पीट कर हत्या कर दी और पेड़ पर लटकाकर जला दिया. हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले से हिंदू बस्तियों में डर का माहौल है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...
बांग्लादेश में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. देश में बीते दिनों हिंसा जारी है, खासतौर पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की दुनिया में निंदा हो रही है. इस जारी बवाल के बीच भारत विरोधी प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भले ही बांग्लादेश में भारत विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन पड़ोसी देश भारत पर बड़े स्तर पर निर्भर है और कई जरूरी सामान खरीदता है, जिनका निर्यात रुका तो वो बड़े संकट में फंस जाएगा और भुखमरी के हालात पैदा हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन सामानों और प्रोजेक्ट्स के बारे में, जिनके बगैर बांग्लादेश का चलना भी मुश्किल है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
तारिक रहमान की बांग्लादेश वापसी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, खासकर तब जब भारत समर्थक अवामी लीग को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है और जिया अस्पताल में भर्ती हैं. तारिक की वापसी ऐसे वक्त में हो रही हैं जब बांग्लादेश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है, जहां अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में कट्टरपंथी इस्लामिस्ट बेकाबू होकर भारत विरोधी नफरत फैला रहे हैं.
ऐसे परिदृश्य में भारत बीएनपी को एक अधिक उदार और लोकतांत्रिक विकल्प के रूप में देख रहा है.
बांग्लादेश में हिंदू के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में पश्चिम बंगाल में हिंदू जागरण के सदस्यों ने बुधवार को बांग्लादेश उप उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश उप उच्चायोग पास लगे बैरिकेड तोड़ दिए.
लंबे वक्त बाद तारिक रहमान बांग्लादेश लौट रहे हैं. इसी बीच जानकारी आ रही है कि तारिक का विमान बांग्लादेश के एयरस्पेस में एंट्री कर चुका हैं और कुछ देर बाद विमान की ढाका में लैंडिंग होगी, जहां बीएनपी कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के स्वागत के लिए पहुंच रहे हैं.
बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान लंदन से ढाका के लिए रवाना हो चुके हैं. उनकी फ्लाइट करीब दोपहर 12 बजे ढाका एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. उनके स्वागत के लिए लाखों बीएनपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. तारिक की वतन वापसी से बीएनपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की लंबे वक्त बाद बांग्लादेश वापसी के मौके पर बीएनपी ने एक विशाल रैली का आयोजन किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए ढाका स्थित अमेरिकी राजदूत ने अपने देश के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) ने कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की वापसी के उपलक्ष्य में गुरुवार 25 दिसंबर को सुबह 11:45 बजे से ढाका में हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुलशन तक जाने वाले पुरबाचल एक्सप्रेसवे ("300 फीट रोड") और अन्य मार्गों पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया है.
इस रैली से भारी ट्रैफिक जाम की आशंका है. इस दौरान ढाका या उसके आसपास यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त वक्त लेकर चलना चाहिए और वैकल्पिक मार्गों पर विचार करना चाहिए. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों को अपना हवाई टिकट और यात्रा डॉक्यूमेंट साथ रखना चाहिए और पुलिस चौकियों पर उन्हें दिखाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
हिंसा और बवाल के बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद आज ढाका पहुंच रहे हैं. वे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से बांग्लादेशी एयरलाइंस की फ्लाइट से ढाका के लिए रवाना हो चुके हैं. तारिक की फ्लाइट दोपहर करीब 12 बजे ढाका में लैंड करेगी, जहां बीएनपी ने लाखों समर्थकों के साथ भव्य स्वागत की तैयारी की है.
अवामी लीग की छात्र विंग के महासचिव शेख एनन ने छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या में संगठन की संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने हादी की हत्या के आरोपों को देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस द्वारा रची गई साजिश करार दिया.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए एनान ने अंतरिम सरकार की आलोचना की और हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया.
ढाका पुलिस ने इंकलाब मंच के प्रवक्ता और ढाका-8 संभावित उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी की हत्या मामले में जुबो लीग के कार्यकर्ता हिमोन रहमान सिकदर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सिकदर आलमगीर का सहयोगी है जो मोटरसाइकिल सवार कथित तौर पर हादी की हत्या में शामिल था.
Bangladesh Protest Live: बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद लंदन से ढाका के लिए रवाना हो गए हैं. पार्टी सूत्रों ने बुधवार को ये जानकारी दी. बीएनपी द्वारा गंभीर सुरक्षा खतरों के रूप में वर्णित स्थिति के बीच रहमान को हीथ्रो हवाई अड्डे पर बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान में सवार होने की तैयारी करते हुए देखा गया है.
पार्टी के मीडिया सेल के अनुसार, रहमान 24 दिसंबर को बांग्लादेशी समयानुसार रात 8:05 बजे अपने परिवार के साथ लंदन स्थित आवास से निकले और रात 10:18 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचे. बांग्लादेश में उनकी वापसी राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है.
बांग्लादेश में हिंसा के बीच गृह मंत्रालय के प्रभारी मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. खुदाबख्श को पिछले साल 11 नवंबर को मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था. वह बांग्लादेश पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय शांति अभियानों का व्यापक अनुभव है. उन्होंने मई 1996 में पूर्वी स्लावोनिया में संयुक्त राष्ट्र संक्रमणकालीन प्रशासन (UNTAES) में कार्यभार संभाला, जहां उन्होंने पहले उप-क्षेत्र प्रमुख और बाद में मिशन के दो क्षेत्रों में से एक में क्षेत्र प्रमुख के रूप में कार्य किया.
बता दें कि 12 दिसंबर को इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी पर हुए हमले और मौत के बाद गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी और विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी के इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी. इसी पृष्ठभूमि में खुदाबख्श चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है.
(इनपुट- शिवानी)