म्यांमार: आंग सान सू की के करीबी ह्तिन क्यॉ चुने गए नए राष्ट्रपति

म्यांमार की नेशनल लीग ऑफ डेमेक्रेसी के नेता और सू की के करीबी क्यॉ को शुरुआत से ही राष्ट्रपति का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नेपीताव,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की के लंबे समय से भरोसेमंद रहे ह्तिन क्यॉ मंगलवार को म्यांमार के अगले राष्ट्रपति चुने गए. उन्हें संसद के दोनों सदनों के कुल 652 में से 360 वोट मिले.

म्यांमार की नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी के नेता और सू की के करीबी क्यॉ को शुरुआत से ही राष्ट्रपति का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यॉ को राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई दी है.

Advertisement

पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार
संसद के दोनों सदनों के सदस्य अंतिम तौर पर राष्ट्रपति को चुनने के लिए एक और दौर की मत प्रक्रिया में शामिल हुए. नए राष्ट्रपति का कार्यकाल एक अप्रैल से शुरू होगा. यह पिछली आधी सदी से भी ज्यादा के समय में म्यांमार में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार होगी.इकनॉमिक्स से ग्रैजुएट 69 साल के ह्तिन क्यॉ फिलहाल सू की चैरिटेबल फाउंडेशन चलाते हैं. 

...तो सू की ही चलाएंगी सरकार
माना जा रहा है कि म्यांमार का शासन व्यावहारिक रूप से सू की ही चलाएंगी क्योंकि उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रपति से भी ऊपर होंगी और परदे के पीछे से शासन करेंगी.

यह व्यवस्था इसलिए की गई है क्योंकि संवैधानिक प्रावधान के कारण सू की पर प्रतिबंध है. इस प्रावधान के मुताबिक, जिस किसी व्यक्ति का विदेशी जीवनसाथी या बच्चे हों वह कार्यपालिका का पद नहीं संभाल सकता. सू की के दिवंगत पति और दोनों बेटे ब्रिटिश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement