अमेरिका के मेरीलैंड के ज्वॉइंट बेस एंड्रयूज में गुरुवार को बंदूकधारी के घुसने से हंगामा मच गया. शूटर के वहां मौजूद होने की खबर के बाद तुरंत एंड्रयूज एयरफोर्स बेस (वॉशिंगटन) को बंद कर दिया गया.
हालांकि बाद में वहां पर कुछ नहीं निकला और लॉकडाउन को हटा लिया गया. कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि कोई भी बंदूकधारी नहीं पाया गया.
बता दें कि यह एयरफोर्स बेस वाइट हाउस से 24 किमी की दूरी पर स्थित है. यूएस ज्वॉइंट बेस एंड्रयूज ने यहां एक मॉक ड्रिल प्लान की थी. यह स्पष्ट नहीं था कि शूटर, इसी ड्रिल का हिस्सा है या नहीं.
एंड्रयूज एयरबेस बेस अमेरिकी सेना का वो ठिकाना है जहां राष्ट्रपति का विशेष विमान एयरफोर्स वन मौजूद रहता है. बेस के अधिकारियों ने बताया, ‘घटना मैल्कॉम ग्रो मेडिकल फैसिलिटी में हुई है. सुरक्षाकर्मी मौके पर हैं.’
लव रघुवंशी