लंदन: ट्रेन से टकराकर हुई थी भारतीय की मौत

34 वर्षीय मीर बकल अली रिजवी लंदन में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. वह हैदराबाद के मिरालम मंडी का रहने वाला था. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद रिजवी 2009 से लंदन में रह रहा था.

Advertisement
मीर अली रिजवी मीर अली रिजवी

प्रियंका झा

  • लंदन,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

लंदन में रहने वाले एक भारतीय का मंगलवार को रेलवे स्टेशन से शव बरामद किया गया. खबरों के मुताबिक युवक की मौत ट्रेन से टकराने की वजह से हुई है. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने मामले में किसी तीसरे की संलिप्तता की बात को खारिज कर दिया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि युवक संदिग्ध हालत में रेलवे स्टेशन पर मृत पड़ा था.

Advertisement

युवक की पहचान हैदराबाद निवासी के तौर पर हुई है. 34 वर्षीय मीर बकल अली रिजवी लंदन में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. वह हैदराबाद के मिरालम मंडी का रहने वाला था. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद रिजवी 2009 से लंदन में रह रहा था. यह भी पढ़ें: दो दिन की रूस यात्रा पर मॉस्को पहुंचीं सुषमा स्वराज

सीबीआई ने रिजवी की मौत की सूचना उसके परिवारवालों को दे दी है. सीबीआई को लंदन पुलिस की तरफ से रिजवी की मौत की जानकारी मिली थी. रिजवी को लंदन में मंगलवार को ओस्टरले रेलवे स्टेशन के पास रात 9 बजे मृत पाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement