चीन में पांच साल का बच्चा बना पायलट, बर्फ पर नंगे बदन दौड़ता है और चढ़ जाता है पहाड़ों पर

चीन में पांच साल का एक बच्चा विमान उड़ाकर सबसे कम उम्र का पायलट बन गया है. हे यिडे नाम के इस बालक का घरेलू नाम डुओडुओ है. उसने 31 अगस्त को बीजिंग वन्य जीव पार्क के ऊपर 35 मिनट तक विमान उड़ाया.

Advertisement
बच्चे का नाम है डुओडुओ बच्चे का नाम है डुओडुओ

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 04 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

चीन में पांच साल का एक बच्चा विमान उड़ाकर सबसे कम उम्र का पायलट बन गया है. हे यिडे नाम के इस बालक का घरेलू नाम डुओडुओ है. उसने 31 अगस्त को बीजिंग वन्य जीव पार्क के ऊपर 35 मिनट तक विमान उड़ाया.

चीनी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, जिस उड़ान क्लब में डुओडुओ विमान उड़ाना सीख रहा है उसके प्रभारी झांग योंगहुई ने बताया कि डुओडुओ ने 30 किलोमीटर तक विमान उड़ाया.

Advertisement

पहले भी कर चुका है हैरान
इस बच्चे ने 2012 में तब अचंभा पैदा किया था जब बर्फ पर दौड़ते हुए उसका अर्धनग्न वीडियो इंटरनेट पर तेजी से लोकप्रिय हुआ था. उसके परिवार ने न्यूयॉर्क में माइनस 13 डिग्री तापमान पर यह वीडियो बनाया था.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बच्चा एक अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलपोत भी चला चुका है और तूफानी बारिश के दौरान जापान की फुजियामा चोटी पर भी चढ़ सकता है.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, बच्चे के पिता हे लिएशेंग चाहते हैं कि उनका बेटा विमान उड़ाकर बहादुर बने और उसमें जानने और सीखने की इच्छा प्रबल हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement