US: पीट्सबर्ग में फायरिंग, 5 लोगों की मौत

बुधवार को एक पार्टी के दौरान 2 बंदूकधाकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement
पीट्सबर्ग  में हुई फायरिंग पीट्सबर्ग में हुई फायरिंग

प्रियंका झा

  • विलकिंसबर्ग,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

अमेरिका के पीट्सबर्ग में एक बार फिर गोलीबारी का मामला सामने आया है. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. खबरों के मुताबिक गोलीबारी से 3 लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं.

बुधवार को एक पार्टी के दौरान 2 बंदूकधाकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गोलीबारी दो जगहों से हुई. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि दो लोगों की मामले में दो लोग शामिल हैं. कुछ देर गोलियां बरसाने के बाद दोनों बंदूकधारी फरार हो गए. हालांकि अभी तक गोलीबारी की वजह सामने नहीं आई है. हमले के वक्त पार्टी में कम से कम 20 लोग मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement