Advertisement

विश्व

उड़ान भर चुकी फ्लाइट में सामने आया सांप, जानिए फिर क्या हुआ

aajtak.in
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • 1/5

अमेरिका के अलास्का में उड़ान भर रही एक फ्लाइट में अचानक से एक सांप सामने आ गया. इसके बाद पायलट को घोषणा करनी पड़ी कि प्लेन में यात्रियों के साथ एक सांप भी उड़ान भर रहा है.

  • 2/5

असल में हुआ ये कि उससे पहले की उड़ान में फ्लाइट में सवार कोई व्यक्ति खुद तो उतर गया, लेकिन सांप वाला बैग प्लेन में ही छोड़ दिया.

  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, सांप जहरीला नहीं था और न ही इससे यात्रियों में अफरातफरी मची.

Advertisement
  • 4/5

हालांकि, ज्यादातर यात्री देखना चाहते थे कि सांप कहां पर है.

  • 5/5

बाद में अटेंडेंट ने सांप को पकड़कर बैग में डाला और फ्लाइट तय समय से लैंड कर गई.

Advertisement
Advertisement