पाकिस्तान की टेलिकॉम नियामक संस्था ने कहा, इन ऐप का समाज पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है, खासकर युवाओं में इसका सबसे ज्यादा बुरा असर दिख रहा है.
बयान में कहा गया है, पीटीए ने देश के कानून के तहत नैतिक और कानूनी दायरे में कंटेंट प्रकाशित करने को लेकर इन कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया है. बयान में कहा गया है कि अब तक इन कंपनियों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा है.
प्रिवेंशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक क्राइम्स ऐक्ट (पीईसीए), 2016 के तहत पाकिस्तान ने बीगो को ब्लॉक कर दिया है जबकि टिक टॉक को अपने प्लैटफॉर्म पर अश्लीलता और अनैतिकता नियंत्रित करने को लेकर आखिरी बार चेतावनी दी है.
इससे पहले, पाकिस्तान की नियामक संस्था पीटीए ने ऑनलाइन बैटल गेम पबजी पर अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया था. पबजी के एडिक्शन और लोगों की सेहत पर बुरे असर को देखते हुए इस पर बैन लगाया गया था.
पीटीए को पबजी के खिलाफ तमाम शिकायतें मिली थीं जिसमें कहा गया है कि ये खेल लोगों को एडिक्टिव (लत) बनाने के साथ उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. इससे लोगों का वक्त भी बर्बाद हो रहा है. पीटीए ने बयान में कहा है कि पबजी को बैन करने का फैसला भी शिकायतें आने के बाद किया गया है और कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया जा रहा है कि पबजी से लोगों के मन में आत्महत्या का विचार पनप रहा है.