Advertisement

विश्व

सामने आया ऐसा रहस्यमय जीव, लोग लगा रहे कयास

aajtak.in
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • 1/6

फिलीपीन्स के डिनागाट आइलैंड पर एक रहस्यमय जीव का अवशेष पाया गया है. इसकी कई तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर की गई हैं. इंटरनेशनल मीडिया में फोटोज चर्चा का विषय बनी हुई है.

  • 2/6

जीव का आकार करीब 20 फीट का है और इसके सफेद बाल दिखाई देते हैं.

  • 3/6

कई लोगों का मानना है कि ये seacow हो सकता है, हालांकि, कई लोग इसे रहस्यमय करार दे रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

स्थानीय लोगों के मुताबिक, संभव है कि भूकंप की वजह से इस जीव की मौत हो गई हो.

  • 5/6

(फोटो- जगह, जहां जीव का अवशेष मिला) रिसर्चर्स का कहना है कि किसी जहाज से टकराने से भी जीव की मौत हो सकती है.

  • 6/6

हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा है कि ये व्हेल है, लेकिन वे ये बताने में नाकाम रहे हैं कि ये किस प्रजाति का व्हेल है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement