Advertisement

विश्व

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शख्स

aajtak.in
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • 1/10

फोर्ब्स की ओर से जारी दुनिया के सबसे धनी लोगों की सूची में 101 भारतीयों को जगह मिली है. इनमें 13 नए लोग भी शामिल हुए हैं. हर साल जारी होने वाली लिस्ट में सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी हैं. आइए जानते हैं टॉप-10 भारतीयों के बारे में जो सबसे धनी हैं. 1. मुकेश अंबानी- (23.2 बिलियन डॉलर) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबस धनी, लेकिन दुनिया में 33वें नंबर के अमीर व्यक्ति हैं. उनके आय के मुख्य श्रोत पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस का बिजनेस है.

  • 2/10

2. लक्ष्मी मित्तल- (16.4 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 56वें नंबर पर), सोर्स- स्टील

  • 3/10

3. अजीज प्रेमजी- (14.9 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 72वें नंबर पर), सोर्स- सॉफ्टवेयर सर्विस

Advertisement
  • 4/10

4. दिलीप सांघवी- (13.7 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 84वें नंबर पर), सोर्स- फार्मासूटिकल

  • 5/10

5. शिव नादर- (12.3 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 102वें नंबर पर), सोर्स- सॉफ्टवेयर सर्विस

  • 6/10

6. कुमार बिड़ला- (9.5 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 133वें नंबर पर), सोर्स- कमोडिटिज

Advertisement
  • 7/10

7. साइरस पूनावाला- (8.1 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 159वें नंबर पर), सोर्स- वैक्सीन

  • 8/10

8. उदय कोटक- (8 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 166वें नंबर पर), सोर्स- बैंकिंग

  • 9/10

9. सुनील मित्तल- (7.5 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 182वें नंबर पर), सोर्स- टेलिकॉम

Advertisement
  • 10/10

10. गौतम अडानी- (5.8 बिलियन डॉलर) (दुनिया में 250वें नंबर पर), सोर्स- कमोडिटिज, पोर्ट्स

Advertisement
Advertisement