कोलकाता में पब्लिक प्लेस में शराब पीने का विरोध करने पर शिक्षक की पिटाई, 2 गिरफ्तार

कोलकाता के बेलघरिया इलाके में एक शिक्षक को सार्वजनिक जगह पर शराब पीने का विरोध करना महंगा पड़ गया. कुछ युवकों और एक महिला ने मिलकर शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. घटना से इलाके में तनाव और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता फैल गई है.

Advertisement
 पब्लिक प्लेस में शराब पीने का विरोध करने पर शिक्षक की पिटाई- (Photo: Representational) पब्लिक प्लेस में शराब पीने का विरोध करने पर शिक्षक की पिटाई- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

कोलकाता के उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ड्रॉइंग शिक्षक को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीट दिया क्योंकि उन्होंने सड़क पर बैठकर शराब पीने का विरोध किया था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला भी शामिल थी
घटना शनिवार सुबह नंदननगर इलाके के कामरहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 31 में हुई. पीड़ित शिक्षक का नाम निरुपम पाल है. वह सुबह करीब 6 बजे काली पूजा का न्योता देकर घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि चार युवक और एक महिला सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया और उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement

निरुपम पाल ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि युवकों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा. उनके चेहरे, आंख और सीने पर चोटें आईं. पाल ने बताया, 'उन्होंने मुझे घूंसे और लातों से मारा. चेहरे पर वार किया जिससे नाक और मुंह से खून बहने लगा. अगर स्थानीय लोग बीच-बचाव न करते तो शायद मैं बच नहीं पाता.'

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि कई युवक लगातार पाल को मार रहे हैं और वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इस फुटेज की स्वतंत्र रूप से पुष्टि अभी नहीं हुई है.

अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल पाल को सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हुआ. इसके बाद उन्होंने बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई. पाल ने आशंका जताई है कि आरोपी फिर से उन पर हमला कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'आरोपियों ने मुझसे कहा कि तुम हमें रोकने वाले कौन हो और फिर मुझ पर टूट पड़े. मुझे डर है कि आगे भी वे मुझे निशाना बना सकते हैं.'

Advertisement

इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. स्थानीय लोगों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. एक निवासी ने कहा, 'हमारे इलाके में पहले कभी ऐसी घटनाएं नहीं हुईं. लगता है आरोपी बाहर से आए हैं. अगर एक शिक्षक के साथ ऐसा हो सकता है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे? पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'

पुलिस ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement