यूपी के लखनऊ में जिस बूथ पर छापा मारकर ज्वाइंट कमिश्नर ने 5 होमगार्डों को शराब पीता पाकर एक्शन लिया, मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उन्हों शराब पी ही नहीं थी. होमगार्ड कमांडेंट सचिन ने आजतक से बातचीत में बताया कि इस मामले में इंटरनल जांच भी बैठाई गई है. देखें ये रिपोर्ट.