Video: सावन खत्म होते ही मछली खरीदने को लेकर दो पक्षों में चले लात-घूंसे और थप्पड़

गोरखपुर के पीपीगंज बाजार में मछली खरीदने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. नेशनल हाईवे पर हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे में लात-घूंसे, थप्पड़ और कपड़े फाड़ने तक की नौबत आ गई, जिससे जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया और शांति भंग में चालान कर दिया.

Advertisement
मछली खरीद को लेकर दो पक्षों में हाईवोल्टेज ड्रामा. (Photo: Gajendra Tripathi/ITG) मछली खरीद को लेकर दो पक्षों में हाईवोल्टेज ड्रामा. (Photo: Gajendra Tripathi/ITG)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 10 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सावन का महीना खत्म होते ही मछली खरीदने के लिए आए दो पक्षों में लात-घूंसे,और थप्पड़ चले. यह हाईवोल्टेज ड्रामा नेशनल हाईवे पर हुआ, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और सड़क जाम हो गई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना शनिवार शाम की है. नेपाल जाने वाले नेशनल हाईवे के पीपीगंज बाजार स्थित एक मछली की दुकान पर कोल्हूआ निवासी मुकेश कुमार चौहान और भगवानपुर निवासी रितिक चौहान पहुंचे. दोनों ने 5-5 किलो रोहू मछली का ऑर्डर दिया. लेकिन दुकानदार के पास सिर्फ चार किलो मछली बची थी. इसी बात पर पहले बहस और फिर विवाद शुरू हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हड्डी नहीं वो तो हरी मिर्च थी...', गोरखपुर में वेज थाली में नॉनवेज मिलने के मामले में नया मोड़, रेस्टोरेंट मालिक पर फर्जी वीडियो दिखाने का आरोप

दुकानदार ने समझाने की कोशिश की कि मछली आधी-आधी बांट लें या फिर दूसरी दुकान से ले लें, लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए. देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई. दोनों ने अपने-अपने परिचितों को फोन कर बुला लिया और मौके पर दो गुट बन गए. गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई, कपड़े तक फाड़ दिए गए.

देखें वीडियो...

मारपीट नेशनल हाईवे के बीचोंबीच हो रही थी, जिससे राहगीर भी रुककर तमाशा देखने लगे. कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. लगभग आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के कारण हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव का प्रयास किया. लेकिन जब विवाद थमने के बजाय और बढ़ने लगा, तो पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्य आरोपी मुकेश कुमार चौहान और रितिक चौहान को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पीपीगंज थाना प्रभारी प्रभुदयाल सिंह ने बताया कि मछली खरीद को लेकर हुए विवाद में शामिल दोनों व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया गया है, जबकि अन्य शामिल युवकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर विवाद कर कानून-व्यवस्था बाधित न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement