'सुबह से तलाश रहे थे, जब दिखोगे तब मारेंगे...', बुर्कानशी महिला ने मनचले को जड़े चांटे ही चांटे, वीडियो

वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में छेड़खानी करने वाले युवक को बुर्कानशी महिला ने उसके घर जाकर थप्पड़ जड़ते हुए सबक सिखाया. युवक स्कूटी से राह चलती महिलाओं को गलत तरीके से छूता था.पीड़िता और परिजनों ने उसे पकड़कर पिटाई की जिसका वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement
वाराणसी में महिला ने युवक को जड़े थप्पड़ ही थप्पड़ (Photo: ITG) वाराणसी में महिला ने युवक को जड़े थप्पड़ ही थप्पड़ (Photo: ITG)

aajtak.in

  • वाराणसी ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की गली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बुरखानशी महिला एक शख्स को लगातार थप्पड़ जड़ रही है और उसकी अश्लील हरकत के बारे में लोगों को बता रही है. दरअसल, महिला से पिटता दिख रहा युवक स्कूटी पर घूमकर राह चलती महिलाओं को गलत तरीके से छू रहा था.

घर पर पहुंचकर युवक को जड़े थप्पड़
 
इन्हीं पीड़ित महिलाओं में से एक ने युवक के घर पर पहुंचकर थप्पड़ों की बारिश कर उसका चेहरा लाल कर दिया। घटना वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के तिलभांडेश्वर इलाके की है। महिला पिटाई करते हुए कह रही है- 'जब दिखोगे तब मारेंगे. इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दो.शक्ल से सरीफ बने हैं.रास्ते चलते लड़कियों को छेड़ता है.इसका हाथ पकड़कर तोड़ दो. सुबह से तुम्हे तलाश रहे थे. यहीं रहो हिलना मत'.

Advertisement

 लोगों ने भी सिखाया सबक

साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छेड़खानी की शिकार हुई बुर्कानशीं महिला में कितना गुस्सा भरा पड़ा है? दरअसल घटना कल यानी गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है. इसके बाद से ही बुरखानशी महिला लगातार युवक की तलाश अपने परिजनों के साथ कर रही थी और उसके सामने दिखते ही उसका गुस्सा फूट पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने भी युवक को सबक सिखाया.

Input: रोशन कुमार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement