वाराणसी में गंगा नदी के किनारे बनाई गई टेंट सिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है. अस्सी घाट के सामने गंगा के दूसरी छोर पर विकसित किए गए टेंट सिटी में 15 जनवरी से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा. सीजन मई 2023 तक चलेगा. इसके बाद करीब पांच महीने तक टेंट सिटी को हटा दिया जाएगा. फिर नवंबर में टेंट सिटी लगेगा.
वाराणसी में गंगा के किनारे सजी टेंट सिटी में काशी का प्रतिबिम्ब दिखेगा. यहां पर्यटक सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक बनारसी स्वाद का लुत्फ उठाएंगे. बनारस घराने के संगीत की गंगा भी यहां सुबह से शाम तक बहती रहेगी. टेंट सिटी में मांस-मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. टेंट सिटी में बनारसी हस्तशिल्प भी पर्यटकों को लुभाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा टेंट सिटी का उद्घाटन करने के बाद यहां 15 जनवरी से पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. आजतक से बात करते हुए टेंट सिटी के महाप्रबंधक अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टेंट सिटी में पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, इको फ्रेंडली टेंट सिटी में पर्यटकों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा गया है.
यहां योग व ध्यान केंद्र बनाया जा रहा है. एक बार में कम से कम तीन सौ पर्यटक योग और ध्यान कर सकेंगे. पूरा परिसर 3 एकड़ जमीन में फैला है, जिसकी क्षमता 125 टेंट की है और इसमें 12 करोड़ रुपये की लागत आई है. लोग वेबसाइट https://niraantentcityvaranasi.com के जरिए बुकिंग कर सकते हैं.
टेंट सिटी में ठहरने के लिए 2 से 3 दिन की बुकिंग करा सकते हैं. डिलेक्स टेंट का किराया 15 हजार रुपया प्रति रात (दो लोगों का रेंट), प्रीमियम टेंट का किराया 20 हजार रुपया प्रति रात (दो लोगों का रेंट) और रॉयल विला का किराया 29 हजार रुपया प्रति रात (दो लोगों का रेंट) है. इन रूम में अगर अलग से मैटरेस चाहिए तो उसका अलग से पैसा देना होगा.
खास बात यह है कि टेंट सिटी का माहौल इस तरह से रखा गया है कि आपकी पांचों इंद्रियां इसे महसूस कर सकेंगी. टेंट से बाहर निकलते ही सूर्य उदय, मां गंगा, अर्धचंद्र घाट और गंगा आरती का नजारा दिखेगा. यहां मांस-मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रदेश के जीआई और ओडीओपी उत्पादों सहित अन्य हस्तशिल्प उत्पादों को भी टेंट सिटी में नया बाजार मिलेगा.
स्वाद के लिए मलाईयो, ठंडाई, चाट, बनारसी पान और बनारसी पान परोसा जाएगा. टेंट सिटी के परियोजना प्रबंधक कृपाल सिंह ने बताया कि पर्यटक नमो घाट पर आएंगे, फिर वहां से हमारी बोट उनको टेंट सिटी लेकर आएगी. टेंट सिटी में क्लब हाउस, ओपन एयर रेस्तरां, स्पा, योग और आध्यात्मिक सत्र और संगीत और नृत्य की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
टेंट सिटी की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक पर्यटक चौकी स्थापित की गई है. अस्सी घाट के सामने टेंटों के शहर में चार क्लस्टर में 125 टेंट विकसित किए गए हैं, जिसमें पर्यटकों को शहरी सुविधाओं के साथ-साथ गंगा की रेत पर क्लब हाउस भी तैयार किए गए हैं. इंडोर गेम्स की सुविधा के साथ बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है.
अभिषेक मिश्रा