यूपी में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया गया, जानिए अब कितना करना होगा खर्च

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों से यात्रा करने पर यात्रियों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने प्रति किलोमीटर 25 पैसे बढ़ा दिए हैं जिसे समूचे यूपी में लागू भी कर दिया गया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों से यात्रा करने पर यात्रियों को पहले की अपेक्षा अब ज्यादा रुपए टिकट के लिए खर्च करने पड़ेंगे. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने प्रति किलोमीटर 25 पैसे बढ़ा दिए हैं जिसे समूचे यूपी में लागू भी कर दिया गया है.

कितना बढ़ाया गया किराया?

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों के किराए को अधिकतम 1 रुपए 30 पैसे तक बढ़ा दिया गया है यानी कि,पहले यह किराया एक रुपए 5 पैसे प्रति व्यक्ति,प्रति किलोमीटर था,जिसे अब बढ़ाकर 1 रुपए 30 पैसे कर दिया गया है यानी कि,25 पैसे प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

यात्रियों के लिए झटका

दरअसल,विगत 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में रोडवेज बसों के किराए संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी,जिसमें परिवहन निगम की तरफ़ से साधारण मंजिले वाली बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था,जिसे बैठक में मंजूर कर लिया गया था और अब इसे लागू भी कर दिया गया है. अब ये कोई पहली बार नहीं है जब रोडवेज बसों का किराया बढ़ा हो, इससे पहले भी किराया बढ़ाया गया है. ये एक फैसला सीधे-सीधे कई लोगों पर असर डालता है. रोज के लाखों लोग यूपी रोडवेज की बसों का इस्तेमाल करते हैं. उनकी उस पूर पूरी तरह निर्भरता है. लेकिन किराए का बढ़ना उन तमाम यात्रियों के लिए एक झटका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement