उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों से यात्रा करने पर यात्रियों को पहले की अपेक्षा अब ज्यादा रुपए टिकट के लिए खर्च करने पड़ेंगे. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने प्रति किलोमीटर 25 पैसे बढ़ा दिए हैं जिसे समूचे यूपी में लागू भी कर दिया गया है.
कितना बढ़ाया गया किराया?
वहीं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों के किराए को अधिकतम 1 रुपए 30 पैसे तक बढ़ा दिया गया है यानी कि,पहले यह किराया एक रुपए 5 पैसे प्रति व्यक्ति,प्रति किलोमीटर था,जिसे अब बढ़ाकर 1 रुपए 30 पैसे कर दिया गया है यानी कि,25 पैसे प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा दिया गया है.
यात्रियों के लिए झटका
दरअसल,विगत 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में रोडवेज बसों के किराए संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी,जिसमें परिवहन निगम की तरफ़ से साधारण मंजिले वाली बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था,जिसे बैठक में मंजूर कर लिया गया था और अब इसे लागू भी कर दिया गया है. अब ये कोई पहली बार नहीं है जब रोडवेज बसों का किराया बढ़ा हो, इससे पहले भी किराया बढ़ाया गया है. ये एक फैसला सीधे-सीधे कई लोगों पर असर डालता है. रोज के लाखों लोग यूपी रोडवेज की बसों का इस्तेमाल करते हैं. उनकी उस पूर पूरी तरह निर्भरता है. लेकिन किराए का बढ़ना उन तमाम यात्रियों के लिए एक झटका है.
सत्यम मिश्रा